बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

चतरा जिला पुलिस को शराब तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ऋबभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आलोक में तस्करी के लिए बिहार भेजी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप बरामद किया है। जिसमें 46 कार्टून शामिल है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:01 PM (IST)
बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद। जागरण

चतरा, जासं । चतरा जिला पुलिस को शराब तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आलोक में तस्करी के लिए बिहार भेजी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप बरामद किया है। जिसमें 46 कार्टून शामिल है। तस्कर नई तकनीक के माध्यम से शराब ले जा रहे थे। ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक के सहयोग से गुप्त तहखाना बनाकर तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अवैध शराब का खेप ले जा रहे थे। लेकिन इसी बीच इसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक को मिल गई। एसपी ने बगैर समय गवाएं तुरंत एक छापेमारी दल का गठन कर दिया।

गठित टीम को विस्तृत जानकारी देते हुए अवैध शराब का खेप को जब्त करने का निर्देश दिया। गठित टीम सदर थाना क्षेत्र के तपेज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की। इसी क्रम में उक्त ट्रैक्टर वहां पहुंचा। प्रारंभ में पुलिस चकमा खा गई। लेकिन चालक की स्थिति देखते हुए उन्हें संदेह हुआ और जब उसके साथ सख्ती की गई, तब उसने पूरा राज बताया। पुलिस शराब सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया तथा चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी लव कुमार व एएसआई शशि ठाकुर मुख्य रूप शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्वीरों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्दी वे चिन्हित कर लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी