IGNOU: लोकगीत एवं संस्कृति अध्ययन में इग्नू ने लांच किया मास्टर डिग्री प्रोग्राम, जुलाई सत्र से नामांकन

IGNOU Admission यह कोर्स अभी केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है। इसे किसी भी संकाय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। इस कोर्स का उद्देश्य फोक कल्चर और लिटरेचर इतिहास सोशियोलाॅजी एंथ्रोपलॉजी फोकलोर स्टडीज के बीच रिलेशन को समझना है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 06:55 PM (IST)
IGNOU: लोकगीत एवं संस्कृति अध्ययन में इग्नू ने लांच किया मास्टर डिग्री प्रोग्राम, जुलाई सत्र से नामांकन
IGNOU Admission in MA in Folklore and Culture Studies यह कोर्स अभी केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है।

रांची, जासं। इग्नू यानि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने लोकगीत एवं संस्कृति अध्ययन में मास्टर डिग्री प्रोग्राम (एमए एफसीएस) को लांच किया है। यह स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लीनरी के तहत संचालित होगा। एमए एफसीएस कोर्स दो वर्षों की होगा। वैसे इसे अधिकतम चार वर्ष में पूरा कर सकते हैं। यह कोर्स अभी केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है। इसे किसी भी संकाय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। जुलाई-2021 सत्र के लिए नामांकन चल रहा है। पूरे कोर्स का शुल्क 10,500 रुपये है। ऑनलाइन नामांकन के लिए वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। कोर्स के बारे में अन्य किसी तरह की जानकारी के लिए प्रोग्राम को-आर्डिनेटर प्रो. नंदिनी साहू से उनके ईमेल- nandinisahu@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

जुड़ सकते हैं रोजगार से

इस कोर्स का उद्देश्य फोक कल्चर और लिटरेचर, इतिहास, सोशियोलाॅजी, एंथ्रोपलॉजी, फोकलोर स्टडीज के बीच रिलेशन को समझना है। आने वाले समय में फाेकलोर रिसर्च व शिक्षाशास्त्र का एक क्षेत्र होगा। कोर्स पूरा करने के बाद कॉलेज, विश्वविद्यालय, पुस्तकालय, रिसर्च, अभिलेखागार, संस्कृति परिषद, कला के राष्ट्रीय केंद्र, राज्य सरकार के संस्थान, फिल्म उद्योग और टीवी चैनल से जुड़ सकते हैं। यहां लोक कलाकारों की अत्यधिक मांग है।

64 क्रेडिट का होगा पूरा कोर्स

एमए एफसीएस कोर्स कुल 64 क्रेडिट का होगा। प्रथम व द्वितीय वर्ष में 32-32 क्रेडिट होंगे। पूरा कोर्स नौ टाॅपिकों में बंटा होगा। इसमें फोकलोर एंड कल्चर : कंसेप्टयूअल पर्सपेक्टिव 6 क्रेडिट, ट्रेडिशन, आइडेंटिटी एंड कल्चरल प्रोडक्शन-6 क्रेडिट, कल्चरल एंड सोशिएटल ट्रांसफोर्मेशन-6 क्रेडिट, ट्राइब्स आफ इंडिया : आइडेंटिटी, कल्चर एंड लॉर-6 क्रेडिट, प्रोजेक्ट मैन्युअल- 8 क्रेडिट, फोकलोर : केनोन, मल्टीमेडिएल्टी, इंटरडिसिप्लीनरिटी एंड सोशल इपीस्टेमोलॉजी-8 क्रेडिट, थ्योरी एंड पेडगाय ऑफ फोलकोर-8 क्रेडिट, फोक रिप्रजेंटेशन- 8 क्रेडिट, एप्रोच टू फोलकोर- 8 क्रेडिट।

chat bot
आपका साथी