आज तुम शराब पियोगे, कल शराब तुमको पिएगी; झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

Jharkhand Hindi News Ranchi News Jamiatul Quresh रांची के डोरंडा में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इसके तहत लोगों ने तख्ती लेकर नशा‌ से दूर रहने की अपील की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:07 AM (IST)
आज तुम शराब पियोगे, कल शराब तुमको पिएगी; झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
Jharkhand Hindi News, Ranchi News, Jamiatul Quresh लोगों ने तख्ती लेकर नशा‌ से दूर रहने की अपील की।

रांची, जासं। नशा मुक्ति‍ के लिए जागरूकता अभियान के तहत झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई नियामावाली का पालन करते हुए समाजसेवी एवं वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर डोरंडा के युनूस चौक में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की। इसके तहत लोगों ने तख्ती लेकर नशा‌ से दूर रहने की अपील की। इसके बाद लोगों ने नशा के विरोध में अभियान के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई और इस बुराई से स्वयं एवं परिवार व समाज को बचाने के लिए आगे आकर समर्थन किया। मानव श्रृंखला में शामिल लोग हाथों में तख्ती लिए थे।

इस पर लिखा था- आज तु शराब पिओगे, कल शराब तुमको पिएगी, नशा है अपमान का भागीदार, छोड़ो नशा बनो सम्मान के भागीदार, समाज को बचाना है, नशे को बंद कराना है, अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो, नशा छोड़ो। साथ ही नशा से होने वाली हानि लिखा हुआ पर्चा भी बांटा गया। क्षेत्र के लोगों ने इसे नेक पहल बताया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि समाज की बिगड़ती हालत का सबसे बड़ा जिम्मेदार नशा खुरानी है।

इसीलिए झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश विभिन्न समाजिक संगठन एवं पंचायत तंजीम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर रांची के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चला रहा है। नशा मुक्त रांची बनाने का प्रयास किया जा रहे है। मौके पर समाजसेवी इमरान रजा अंसारी ने कहा कि डोरंडा क्षेत्र के हर मोहल्ले में नशा के विरोध में अभियान चलाया जाएगा और लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा, ताकि समाज में फैली बीमारी खत्म हो ।

मौके पर पूर्व पार्षद संजू सलाउद्दीन ने कहा कि नशे के कारण ज्यादातर अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। इसलिए लोग गंभीर होकर इस अभियान में समर्थन दे रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अख्तर अंसारी ने कहा कि बच्चों का भविष्य बनाने के लिए समाज में नशा से सुधार जरूरी है। अंजुमन इस्लामिया रांची के उपाध्यक्ष मंजर इमाम ने कहा कि नशे से हर जाति धर्म के लोग त्रस्त हैं। इसलिए सभी समाज के लोगों को आगे आने कि जरूरत है। वहीं समाजसेवी डाॅ. असलम परवेज ने कहा कि प्रदेश जमीयतुल कुरैश की पहल तारीफ के काबिल है।

हम सब मिलकर इस बुराई से समाज में सुधार लाएंगे। समाजसेवी नईम आलम ने कहा कि समाज की अच्छाई के लिए चलने वाले किसी भी अभियान में उनका पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुलाम जावेद, मो अकबर, हाजी मंसूर, इरफान कुरैशी, तस्लीम अंसारी, सईद, नूर मोहम्मद, फिरोज रिजवी, एसएम मोईन, असलम खान, शकील अंसारी, मोख्तार अंसारी, राणा जफर, मो इमरान (सोनू), नजीबुल्लाह खान, मंसूर कुरैशी, फैज कुरैशी, अफजल अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, सऊद आलम, शकील अंसारी, चांद मखदुमी, मो नौशाद, मो फजल, शाकिब जिया, सज्जाद कुरैशी, नेसार कुरैशी, फिरोज कुरैशी, सोनू कुरैशी, राजू खान, गुलाम गौस कुरैशी, हसीब खान, मुस्तफा, युनूस, शमीम, रऊफ अंसारी, सद्दाम कुरैशी, सज्जाद मल्लीक, आशिफ कुरैशी, औरंगजेब खान, वारिस कुरैशी, आमि‍र कुरैशी, जावेद कुरैशी, अजरुददीन कुरैशी, कोलहा कुरैशी, नकीम कुरैशी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी