ICSE Result: 10वीं व 12वीं का रिजल्‍ट जारी, झारखंड के लगभग 100% विद्यार्थी पास; देखें cisce.org.in

ICSE Result 2021 Jharkhand News आइसीएसई के दसवीं व बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट आज आ गया है। रांची के 15 स्‍कूलों के 7500 बच्चों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था। बिना परीक्षा लिए ही परिणाम जारी किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:15 PM (IST)
ICSE Result: 10वीं व 12वीं का रिजल्‍ट जारी, झारखंड के लगभग 100% विद्यार्थी पास; देखें cisce.org.in
ICSE Result 2021 आइसीएसई के दसवीं व बारहवीं परीक्षा का रिजल्ट आ गया है।

रांची, जासं। काउंसिल फाॅर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आइसीएसई (दसवीं) तथा आइएससी (बारहवीं) का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्‍ट विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। झारखंड के विद्यार्थियों का 100 फीसद रिजल्‍ट आया है। यानि की राज्‍य के लगभग 100 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्‍त की है। 10वीं में झारखंड के 99.9 प्रतिशत छात्र-छात्रा पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 99.90 प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल हुए हैं।

झारखंड में 10वीं के कुल 13641 बच्चे शामिल हुए थे। इसमें 7335 छात्र, 6306 छात्रा। 12वीं में 4823 कुल बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 2302 छात्र, 2521 छात्रा हैं। 10वीं में लड़कों का जलवा रहा। 100 प्रतिशत सफल रहे। जबकि 99.98 प्रतिशत छात्रा सफल हुए। 12वीं में छात्रा आगे रही। इसमें 99.96 प्रतिशत पास रहे जबकि, 99.83 प्रतिशत छात्र सफल हुए। छात्र की बात की जाए तो 10वीं में 100 प्रतिशत सफल हुए। पूरे झारखंड में 10वीं में सिर्फ एक छात्रा फेल हुई जबकि 12वीं में फेल होने वालों में चार छात्र एवं एक छात्रा हैं। संत फ्रांसिस स्कूल हरमू के 12वीं साइंस में अनमोल कुमार 99.25% से टॉपर बने हैं। कॉमर्स में हर्षिता 95.75 लाकर टॉपर बनीं है।

बता दें कि रांची के 15 स्कूलों के लगभग 7500 बच्‍चे परिणाम का इंतजार कर रहे थे। रांची में बोर्ड से मान्यता प्राप्त 15 स्कूल हैं। इस बार खास यह है कि बच्चों के परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट तैयार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड के द्वारा जारी परिणाम का पुनर्मूल्यांकन भी नहीं किया जाएगा।

पिछले वर्ष कोरोना महामारी के बीच दसवीं में कुल 99.3 प्रतिशत तथा बारहवीं में कुल 96.8 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। आइसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में रांची के धुर्वा स्थित सेंट थॉमस स्कूल के छात्र आदित्य प्रकाश ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किया था। विद्यार्थी अपने परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट cisce.org.in और result.cisce.org पर देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1: सीआइएससीई की वेबसाइट पर जाएं और 'परिणाम 2021' पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आइसीएसई या आईएससी का चयन करें।

स्टेप 3: दिए गए रिक्त स्थान में आइडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड डालें।

स्टेप 4: आइसीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम और आइएससी कक्षा 12वीं का परिणाम देखें।

इन स्कूल के बच्चों का निकला रिजल्ट

संत जेवियर डोरंडा, माउंट कार्मेल कोकर, सेंट थामस धुर्वा, बिशप हार्टमेन, बिशप स्कूल, संत फ्रांसिस, मेटास सेवेंथ डे, ब्रदर्श एकेडमी, लोरेटो कांवेंट, डॉन बास्को आदि।

एसएमएस से प्राप्‍त करें परीक्षा परिणाम

छात्र एसएमएस से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल से आइसीएसई/आइएससी सात अंकों का विशिष्ट आइडी टाइप करके 09248082883 पर भेजना है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के पुनरीक्षण की सुविधा छात्रों को नहीं मिलेगी। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा ही नहीं हुई है। बगैर परीक्षा के ही परिणाम जारी किए जा रहे हैं।

कल तक बोर्ड में सीबीएसई स्कूल जमा करेंगे बच्चों के मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट फाइनल करने की अंतिम तिथि को 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई शाम पांच बजे तक कर दिया था। कल तक सभी सीबीएसई स्कूलों को बच्चों के परीक्षा परिणाम जमा करना है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड बच्चों के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि की घोषणा 26 जुलाई को कर सकता है। जानकार बता रहे हैं कि बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 30 जुलाई और बारहवीं का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी कर सकता है।

chat bot
आपका साथी