Mann Ki Baat: सैकड़ों श्रमिकों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, कोरोना संकट से बचाव का लिया संकल्‍प

PM Modi Mann Ki Baat. रांची के पंडरा कृषि बाजार प्रांगण में भी हजारों की संख्या में मजदूर-श्रमिकों ने पीएम की बातों को ध्‍यान से सुना। इस दौरान रांची के सांसद जमीन पर बैठे नजर आए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:43 PM (IST)
Mann Ki Baat: सैकड़ों श्रमिकों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, कोरोना संकट से बचाव का लिया संकल्‍प
Mann Ki Baat: सैकड़ों श्रमिकों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात, कोरोना संकट से बचाव का लिया संकल्‍प

रांची, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की बातों को ध्‍यान से सुना। रांची के पंडरा कृषि बाजार प्रांगण में भी हजारों की संख्या में मजदूर-श्रमिकों ने पीएम की बातों को ध्‍यान से सुना। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। श्रमिकों ने पीएम मोदी की करोना संकट के बचाव पर कही गई बातों को ध्‍यान से सुना और उसे अपने जीवन में अमल में लाने का संकल्प दोहराया। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में मजदूरों पर आई विपदा, भुखमरी की नौबत, बीमारी और घर परिवार पालने की चुनौती को लेकर उन्हें समझाया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद संजय सेठ ने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे।

इस दौरान श्रमिकों की स्‍वास्‍थ्‍य रक्षा के लिए मोदी सुरक्षा किट मुहैया कराया गया। प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए श्रमिकों के साथ पंक्ति में जमीन पर सांसद संजय सेठ प्रदेश, मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल, ललित नारायण ओझा व अन्य लोग साथ में बैठे हुए थे। सबने मिलकर कोरोना को हराने के लिए और पीएम के हाथों को मजबूत करने के लिए एक साथ आने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में मौजूद कोरोना वारियर्स की टीम संजय कुमार जायसवाल, ललित ओझा आदि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से ही सभी मजदूरों जैसे ठेला वाले, चाय वाले, फुचका वाले, मजदूरी करने वाले लोगों के बीच लगातार मोदी आहार और श्रमिक सुरक्षा किट पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं। इस कोरोना वारियर्स के सदस्यों में पंडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडेय, मनोज वाजपेयी, मंतोष सिंह, राजकुमार जायसवाल, रवि सिंह, नंदकिशोर चंदेल, संजीव साहू, उदय चौधरी, गुड्डू महोरी, प्रशांत चौधरी, शुभम कुमार जायसवाल, तरुण कुमार जायसवाल, सुजीत कुमार जायसवाल, अविनाश राय, सुजीत चौधरी, संदीप भगत आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी