Hummer Apan Budget App : 'हमर अपन बजट', एप लांच, स्वयं को कैसे करें पंजीकृत...देखें

Hummer Apan Budget App झारखंड के आम बजट(Jharkhand General Budget) में यहां के लोगों के सुझाव अहम होंगे और इसको लेकर सबके विचार मांगे गए हैं। पोर्टल पर आम जनता(General Public) अपने सुझाव सीधे सरकार को भेज सकेगी। मुख्यमंत्री(Chief Minister) इसको लेकर एक एप का लोकार्पण(App launch) भी किया गया।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:24 PM (IST)
Hummer Apan Budget App : 'हमर अपन बजट', एप लांच, स्वयं को कैसे करें पंजीकृत...देखें
Hummer Apan Budget App : 'हमर अपन बजट', एप लांच, स्वयं को कैसे करें पंजीकृत...देखें

रांची(राज्य ब्यूरो)। Hummer Apan Budget App : झारखंड के आम बजट(Jharkhand General Budget) में यहां के लोगों के सुझाव अहम होंगे और इसको लेकर सबके विचार मांगे गए हैं। पोर्टल पर आम जनता(General Public) अपने सुझाव सीधे सरकार को भेज सकेगी। मुख्यमंत्री(Chief Minister) के आवासीय कार्यालय में इसको लेकर एक एप का लोकार्पण(App launch) भी किया गया। पोर्टल और एप के जरिये राज्य की आम जनता 2022-23 के बजट हेतु अपना सुझाव साझा कर सकेगी।

स्वयं को कैसे करें पंजीकृत:

राज्य सरकार ने इसके लिए व्यवस्था बनाई है कि सभी को सबसे पहले 'हमर अपन बजट' पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। मुख्य पृष्ठ पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरने के बाद ओटीपी जेनरेट करने के लिए क्लिक करना होगा।

ओटीपी ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं। अब इस ओटीपी एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरकर आम लोग रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें। संबंधित विभाग / क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें।

प्लेस्टोर से 'हमर अपन बजट' मोबाइल एप करें डाऊनलोड:

टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता सुझाव दे सकती है। मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से 'हमर अपन बजट' मोबाइल एप डाऊनलोड कर एप के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार ङ्क्षसह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, विशेष सचिव दीप्ति जयराज एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी