होचर ने ग्लैक्सी सीसी को हराया

रांची : ए डिवीजन क्रिकेट लीग में होचर सीसी ने ग्लैक्सी सीसी को तीन विकेट से पराजित किया। ओट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:53 AM (IST)
होचर ने ग्लैक्सी सीसी को हराया
होचर ने ग्लैक्सी सीसी को हराया

रांची : ए डिवीजन क्रिकेट लीग में होचर सीसी ने ग्लैक्सी सीसी को तीन विकेट से पराजित किया। ओटीसी मैदान में ग्लैक्सी की टीम ने पहले खेलते हुए 22.2 ओवर मे 109 रन बना आउट हो गई। तेजस्वनी ने 40, रोहित ने 38 रनों की पारी खेली। अरुण ने तीन और निशात व रवि ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में होचर की टीम सात विकेट खोकर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। निशात ने 21 रन बनाए। तेजस्वनी ने चार और जसवंत ने 2 विकेट हासिल किए।

आरएसबी राची के देवी को स्वर्ण : रायपुर में आयोजित आल इंडिया सिविल सर्विसेज वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ्टिंग, एंड बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता में आरएसबी राची के देबी प्रसाद चटर्जी ने 120 किलो भार वर्ग में 780 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, बॉडी बिल्डिंग में सोमेन कुमार डे ने 70 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। देवी और सोमेन कुमार डाक विभाग में कार्यरत हैं। दोनों खिलाड़ियों को सोमवार को महालेखाकार चंद्रा मोली सिंह औरम लेखा परीक्षक इंदु अग्रवाल ने सम्मानित किया। मौके पर विनय गागुली, आशीष बोस ,अवधेश कुमार मौजूद थे।

खरकई और सकरी सेमीफाइनल में : जेके मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खरकई और सकरी की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खरकई ने मयूराक्षी को 26 रनों से हराया। मेकॉन स्टेडियम में खेले गए मैच में खरकई की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवरों में दो विकेट पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। आमोद ने 45 गेंदों में 70 व संजय ने 59 रनों की पारी खेली। मयूराक्षी के जितेंद्र , सुनील व संजीव ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में मयूराक्षी की टीम 16 ओवरों में तीन विकेट पर 128 रन ही बना सकी। जितेंद्र 29, शानू ने 25 रन बनोए खरकई के सुनील, आमोद व मुर्शीद ने 1-1 विकेट झटके। खरकई के आमोद मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में सकरी ने शख को 15 रनों से हराया। सकरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट पर 97 रनों का स्कोर खड़ा किया। कमलेश ने 24 , पंकज त्रिपाठी ने 20 और समीर ने 17 रन बनाए। शंख की ओर से पीसी झा ने 8 रन देकर 5, प्रेम ने व अनवर ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में शख की टीम 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। अजय कुकरेती ने 26 व पीसी झा ने 13 रन बनाए। प्रवीण ने 8रन देकर 2 और पंकज त्रिपाठी ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। पीसी झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी