सोनाहातू के बारेंदा पहाड़ पर दिखा हाथियों का झुंड, दहशत

सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पहाड़ पर शनिवार की सुबह 18-20 की संख्या में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:55 PM (IST)
सोनाहातू के बारेंदा पहाड़ पर दिखा हाथियों का झुंड, दहशत
सोनाहातू के बारेंदा पहाड़ पर दिखा हाथियों का झुंड, दहशत

संसू, सोनाहातू : सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेंदा पहाड़ पर शनिवार की सुबह 18-20 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने देखा। हाथियों के झुंड को देखे जाने से आसपास के गांवों में दहशत है। ग्रामीणों को डर है कि कहीं ये हाथी रात में गांवों में आकर गरमा धान सहित सब्जी की फसलों के नुकसान न पहुंचाएं। गांवों में आने से पर ये कई घरों को नुकसान पहुंचाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि ये हाथी बंगाल की तरफ से आए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम तक बारेंदा पहाड़ पर हाथी जमे हुए थे। यह क्षेत्र कालामाटी-महिलौंग कॉरिडोर के अंतर्गत आता है। कॉरिडोर के सक्रिय कार्यकर्ता बारेंदा निवासी तापस कर्मकार ने कहा कि ग्रामीण सतर्क हो जाएं। रात के अंधेरे में आवागमन बिल्कुल न करें। नहीं तो धोखा हो सकता है। क्योंकि, शादी-विवाह व प्रीति भोज में लोग देर रात तक आना-जाना कर रहे हैं। इधर, सोनाहातू क्षेत्र में पुन: जंगली हाथियों को देखे जाने व आगमन को लेकर ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। गौरतलब हो कि विगत दिनों 24 हाथियों का झुंड बंगाल से झारखंड में प्रवेश किया है। ग्रामीणों को डर है कि कहीं वही हाथी तो नहीं यहां पहुंच गए हैं। क्योंकि, प्रत्येक साल ये हाथी बंगाल से झारखंड में आते हैं और काफी उत्पात मचाते हैं। सोनाहातू, राहे, सिल्ली व अनगड़ा प्रखंड में कुछ दिन गुजारने के बाद यह हाथी पुन: बंगाल चले जाते हैं।

--------

वन विभाग हाथियों से लोगों को बचाने के लिए की है तैयारी

वन विभाग की ओर से भी ग्रामीणों के जान-माल का कम नुकसान हो इसके लिए तैयारी की गई है। वन विभाग के लोगों ग्रामीणों को हाथियों को न छेड़ने की सलाह दी है। साथ ही प्रभावित गांवों में टॉर्च, पटाखा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया है, ताकि अगर हाथी गांव में घुस जाएं, तो उन्हें खदेड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी