झारखंड के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देगी हेमंत सरकार, सूचना निदेशक ने दिए निर्देश

Jharkhand News Hemant Government Health Insurance to Journalists झारखंड सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में निदेशक ने बैठक के दौरान निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था बनेगी। एक बार पत्रकारों से मंतव्य लेकर इसे लागू कर दिया जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:53 PM (IST)
झारखंड के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा देगी हेमंत सरकार, सूचना निदेशक ने दिए निर्देश
Jharkhand News, Hemant Government, Health Insurance to Journalists रांची में सूचना निदेशक शशि प्रकाश सिंह।

राज्य ब्यूरो, रांची : सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक शशि प्रकाश ङ्क्षसह ने कहा है कि मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहते हैं। जल्द ही इसकी व्यवस्था बनेगी। इसे लेकर सरकार कृतसंकल्प है। सूचना निदेशक बुधवार को सूचना भवन में स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रारूप के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू थे। निदेशक ने कहा कि सरकार सभी मीडिया कर्मियों से उनका मंतव्य लेना चाहती है। इसे लेकर दो बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है, जो निकटवर्ती राज्यों में मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बीमा कंपनी अथवा बीमा की शर्तो से संबंधित सुझाव निदेशालय के साथ साझा करने को आमंत्रित किया। कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य बीमा की नियमावली तैयार कर ली जाएगी। उसके बाद एक बार फिर पत्रकारों से मंतव्य लेकर इसे लागू कर दिया जाएगा। मौजूद पत्रकारों ने बीमा की राशि 10 लाख रुपये तक करने का सुझाव दिया। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक शालिनी वर्मा,  सहायक निदेशक अविनाश कुमार, यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी