भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए एचईसी ने पार्किंग के लिए मैदान देने से किया इन्कार

19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान एचईसी प्रबंधन प्रभात तारा मैदान देने के पक्ष में नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:00 AM (IST)
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए एचईसी ने पार्किंग के लिए मैदान देने से किया इन्कार
भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए एचईसी ने पार्किंग के लिए मैदान देने से किया इन्कार

शक्ति सिंह, रांची :19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान एचईसी प्रबंधन ने जेएससीए स्टेडियम के बाहर श्री जगन्नाथ एचईसी मैदान में पार्किंग की अनुमति नहीं दी है। मैच देखने आने वाले प्रशंसकों के लिए जेएससीए के द्वारा पार्किग की व्यवस्था श्री जगन्नाथ मैदान पर उपलब्ध कराई जाती है। एचईसी का कहना है कि अगर इसके बावजूद भी मैदान का इस्तेमाल किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस संबंध में जेएससीए ने एचईसी प्रबंधन को पत्र लिखकर मैदान की मांग की थी, जिस पर एचईसी ने जेएसएसीए को पत्र लिखकर मैदान देने से इन्कार दिया। उन्होंने हवाला लीज एग्रीमेंट टर्मिनेट का हवाला देते हुए मैदान का इस्तेमाल पार्किंग के रूप में नहीं करने को कहा है। हजारों की संख्या में पहुंचती हैं गाड़ियां : फिलहाल एचईसी प्रबंधन के इस फैसले ने जेएससीए की परेशानी बढ़ा दी है। क्योंकि हजारों की संख्या में गाड़ियां पार्किंग स्थल पर पहुंचती है, जिसके लिए श्री जग्न्नाथ मैदान ही है, जहां एक साथ कई वाहनों को पार्क किया जा सकता है। दो वर्ष पहले भी मैच में पार्किंग के लिए नहीं दी थी अनुमति : दो वर्ष पहले भी एचईसी ने मैच के दौरान पार्किंग का इस्तेमाल जेएससीए द्वारा किया जा रहा था, जिस पर एचईसी द्वारा कार्रवाई करते हुए बैरिकेडिग को तोड़कर हटवा दिया था। एचईसी के नगर प्रशासक ने पार्किग के लिए की गयी बैरिकेडिग को सुरक्षा गार्ड की मदद से तोड़ दिया था। इस दौरान पार्किग का टेंडर लेने वाले लोग और उनके कर्मचारियों ने विरोध भी किया था। उल्लेखनीय है कि 25 जून वर्ष 2008 में एचईसी और जेएससीए के बीच लीज एग्रीमेंट हुआ था। चार जुलाई 2015 को एचईसी ने जेएससीए पर लीज एग्रीमेंट का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया।

chat bot
आपका साथी