राजधानी में मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी, कई इलाकों में जल भराव

रांची में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी पानी हो गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:00 AM (IST)
राजधानी में मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी, कई इलाकों में जल भराव
राजधानी में मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी, कई इलाकों में जल भराव

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी पानी हो गया। हिदपीढ़ी के निजाम नगर, अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क पर जल भराव हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। इसके अलावा, निजाम नगर समेत कोकर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान भी हुआ। बारिश इस कदर तेज थी कि रांची रेलवे स्टेशन की एसबेस्टस की छत से पानी नीचे गिर रहा था। नगर निगम ने दावा किया था कि बरसात से पहले ही नाले और नालियों की सफाई करा ली गई है। लेकिन बारिश ने इस इस दावे की पोल खोल दी है। इधर कई दिनों से लगातार चल रही बारिश से राजधानी के लोग परेशान हो गए हैं। कोकर, लालपुर, कांटा टोली, पथलकुदवा, रातू रोड, कडरू, डोरंडा, हिदपीढ़ी आदि इलाके में जलभराव हो गया। पंडरा के पंचशील नगर में पूरे मोहल्ले में जलभराव है। पंडरा में बैंक आफ इंडिया के पास जल भराव होने से परेशानी हुई। अरगोड़ा में कटहल मोड़ में जल भर गया है। बहू बाजार में चर्च रोड पर जलभराव रहा। यहां से पानी निकलने में तकरीबन एक घंटा लगा। कचहरी रोड पर हलधर प्रेस गली में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। जेल तालाब के बगल में लाइन टैंक रोड में भी जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। कोकर में भी जलभराव रहा। यहां के विभिन्न मोहल्लों में नालियां जाम होने से पानी का बहाव काफी धीमा रहा। कांटाटोली के रमजान कालोनी में नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर पानी भर गया। यही नहीं, इस इलाके में कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया। बताते हैं कि इस मोहल्ले में हमेशा बरसात में नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होने के बाद कई घरों में घुस जाता है। लोगों ने नगर निगम से इस परेशानी को दूर करने को आवेदन दिया था। चुटिया में अयोध्यापुरी समेत कई इलाकों में सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इससे लोग निकल नहीं पा रहे हैं।

----

chat bot
आपका साथी