हॉर्स ट्रेडिंग केस में करप्शन की धारा जोड़ने को लेकर अब 5 जून को होगी सुनवाई

Horse Trading in Rajya Sabha Election Jharkhand Politics बुधवार को मामले में सुनवाई हुई। अपर लोक अभियोजक जया टोप्पो ने केस की सुनवाई कर रहे न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार से समय की मांग की। इसके बाद समय दिया गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 01:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 01:57 PM (IST)
हॉर्स ट्रेडिंग केस में करप्शन की धारा जोड़ने को लेकर अब 5 जून को होगी सुनवाई
Horse Trading in Rajya Sabha Election, Jharkhand Politics बुधवार को मामले में सुनवाई हुई।

रांची, जासं। झारखंड में 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रेस सलाहकार रहे अजय कुमार के खिलाफ करप्शन एक्ट की धारा जोड़ने को लेकर दायर आवेदन पर बुधवार को सुनवाई हुई। अपर लोक अभियोजक जया टोप्पो ने केस की सुनवाई कर रहे न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार से समय की मांग की। अदालत ने अपर लोक अभियोजक की मांग मान ली। अब हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़े इस केस में करप्शन एक्ट की धारा जुड़ेगी या नहीं, इस पर पांच जून को सुनवाई होगी।

जानकारी के अनुसार अपर लोक अभियोजक ने केस के अध्ययन के लिए समय मांगा है। बता दें कि केस के आइओ ने मंगलवार को अदालत में आवेदन देकर पूर्व एडीजी अनुराग गुप्ता एवं पूर्व सीएम रघुवर दास के प्रेस सलाहकार रहे अजय कुमार पर करप्शन एक्ट की धारा जोड़ने की मांग की थी। अदालत को दिए आवेदन में जांच अधिकारी ने पूर्व सीएम रघुवर दास को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाने की अपील की है।

एनएन त्रिपाठी को सेवा विस्तार मिलना तय

भूमि संरक्षण निदेशक एफएन त्रिपाठी को सेवा विस्तार मिलना तय हो गया है। कृषि मंत्री बादल ने इससे जुड़ी फाइल का अनुमोदन कर दिया है। इसमें लिखा गया है कि जेपीएससी से स्थायी नियुक्ति होने तक वे इस पद पर बनें रहेंगे। अब संचिका मुख्यमंत्री के पास भेजी गई है। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने की औपचारिकता ही शेष बताई जा रही है। बता दें कि कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशक का पद त्रिपाठी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से रिक्त है। उनका कार्यकाल 22 मई काे खत्म हुआ था।

chat bot
आपका साथी