ओरमांझी सीएचसी की जल्द बहाल होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

सीएचसी ओरमाझी में स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द बहाल होने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:00 AM (IST)
ओरमांझी सीएचसी की जल्द बहाल होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
ओरमांझी सीएचसी की जल्द बहाल होगी स्वास्थ्य व्यवस्था

संसू, ओरमांझी : सीएचसी ओरमाझी में स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द बहाल होने की संभावना है। फिलहाल प्रखंड के 180 लोग होम आइसोलेशन में हैं और सभी को राहत किट उपलब्ध करा दिया गया है। डीडीसी विशाल सागर बुधवार को ओरमाझी प्रखंड की हालात जानने पहुंचे थे। उन्होने बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, सीओ विजय केरकेट्टा व डा. मनोज कुमार से प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटर की जानकरी ली और सीएचसी का निरीक्षण भी किया। कहा कि सीएचसी से प्रतिनियुक्त कर सदर भेजे गए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों में कुछ को जल्द छोड़ दिए जाएगा। सीएचसी के चिकित्सक डा. मनोज कुमार व कुछ एएनएम को रिलीज भी कर दिया गया है। वे सेवा देने सीएचसी पहुंच भी गए थे। डीडीसी दूसरे राच्य से लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों की क्वारंटाइन सेंटर व टेस्टिंग सुविधा और ओरमाझी प्रखंड में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे कार्य का जायजा लेने के साथ आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए सीएचसी ओरमाझी व अतिरिक्त पीएचसी कुच्चू के साथ पंचायत सचिवाल ओरमाझी के क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। ओरमाझी प्रखंड में कुल चार सौ किट उपलब्ध है। आइसोलेशन में रहने वाले को किट उपलब्ध कराने के लिए डा. बबिता व डा. नूतन गिरी को जिम्मेदारी दी गई है।

--------

गाव के लोग वैक्सीनेशन को लेकर हैं भ्रमित

प्रखंड मुख्यालय सभागार में डीडीसी विशाल सागर ने प्रखंड की पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक की और ग्रामीण क्षेत्र के हालात का फीडबैक लिया। पंचायत के कई मुखियाओं के द्वारा बताया गया कि गाव के कुछ लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रमित हैं और वैक्सीनेशन कराना ही नहीं चाहते हैं। डीडीसी द्वारा कहा गया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूता फैलाएं। वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों के फोटो इंटरनेट मीडिया में डाल कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। इसके अलावा फेस मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी व गाइडलाइन का पालन कराने को भी कहा गया। साथ ही उन्होने प्रवासीय श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा प्रदान करने व संक्रमण के फैलाव रोकने व टेस्टिंग के लिए कई दिशा-निर्देश देकर पंचायत प्रतिनिधियों को गाव में छोटी-छोटी टीम बनाकर गाव के हालात पर ध्यान रखने को कहा। मौके पर प्रमुख बुधराम बेदिया, मुखिया बीना देवी, समुंदर पाहन, मीना देवी, गीता कच्छप, दीपक बड़ाइक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी