आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करना उद्देश्य

बाटम कोबरा बटालियन कैंप बरही में 13 वीं वर्षगांठ की रही धूम कई कार्यक्रमों का आयोजन फ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:22 PM (IST)
आतंकवाद  और नक्सलवाद को खत्म करना उद्देश्य
आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करना उद्देश्य

बाटम

कोबरा बटालियन कैंप बरही में 13 वीं वर्षगांठ की रही धूम, कई कार्यक्रमों का आयोजन

फोटो -11 व 12

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) : बरही स्थित 203 कोबरा बटालियन मुख्यालय में 13 वीं वर्षगांठ उत्साह के साथ मनाई गई। समारोह में अधिकारी से लेकर जवान अनुशासन के साथ उमंग में सराबोर दिखे। मौके पर कोबरा मुख्यालय में वाहिनी के कर्तव्यनिष्ठ जवान जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया, उन्हें 203 कोबरा वाहनी के सीओ राजीव कुमार सिंह, सभी पदाधिकारीगण और जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इस वार्षिक समारोह दौरान मेला भी लगाया गया। समारोह का उद्घाटन सीओ राजीव कुमार सिंह ने किया। समारोह में प्रभारी बरही अनुमंडल पदाधिकारी नाजिया अफरोज, बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजीर अख्तर, बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी आदि कई स्थानीय पदाधिकारी व अतिथि शामिल हुए। 203 कोबरा वाहिनी के कमांडेंट ने पिछले 13 सालों की शानदार उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के उद्देश्य से 203 कोबरा वाहिनी का गठन किया गया है। इसकी स्थापना आज के ही दिन 28 जुलाई 2009 को हुई थी। लगातार नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। पिछले 13 वर्षों से झारखंड के नक्सलवाद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम करने में कोबरा वाहिनी काफी सफल रही है। जनता को संदेश देते हुए कहा कि हम लोग जनता के लिए ही कार्य कर रहे हैं, जो लोग समाज की मुख्यधारा से भटक गए हैं। वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर देश व समाज की प्रगति में योगदान दें। समारोह के अवसर पर फर्राटा दौड़, म्यूजिकल कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, रस्साकशी, जलेबी दौड़, रिग रिग आदि विविध खेलकूद प्रतियोगिता में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी उत्साह के साथ भाग लिया। वह बुधवार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शानदार जवानों द्वारा आर्केस्ट्रा की भी तैयारी की गई। मेले के दौरान कई प्रकार के शस्त्रों को भी प्रदर्शनी लगाया गया था। मेले में खाने-पीने से लेकर मनोरंजन तक के कई स्टॉल लगाए गए।

chat bot
आपका साथी