Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज CRPF के 3 जवान, 09 मिले कोरोना पॉजिटिव

Hazaribagh Coronavirus News Update रिम्स से आई जांच रिपोर्ट पांच के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। वहीं रांची के निजी लैब से मिली जांच रिपोर्ट में चार अन्य संक्रमित मिले।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 04:45 AM (IST)
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज CRPF के 3 जवान, 09 मिले कोरोना पॉजिटिव
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में आज CRPF के 3 जवान, 09 मिले कोरोना पॉजिटिव

हजारीबाग, जासं। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में नौ नए मरीज सामने आए हैं। रांची रिम्स से आई जांच रिपोर्ट पांच के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। वहीं रांची के निजी लैब से मिली जांच रिपोर्ट में चार अन्य लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही जिले में मिले नौ नए संक्रमित मरीजों के साथ आंकड़ा 238 पर पहुंच गया है। इनमें अब तक 183 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक जिले के बरही प्रखंड स्थित 203 कोबरा बटालियन में छुट्टी से वापस लौटनेवाले 32, 30 व 34 वर्षीय तीन जवान शामिल हैं। ये तीनों जवान महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं।

वहीं अन्य संक्रमितों में विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा निवासी 55 वर्षीय अधेड़ शामिल है। वह विगत दिनों कानपुर से वापस लौटा है। जबकि एक अन्य संक्रमित मरीज सदर प्रखंड के चान्हो निवासी 42 वर्षीय अधेड़ है, जो विगत दिनों बिहार से लौटा है। जबकि एक अन्य संक्रमित मरीज की पहचान हुरहुरू निवासी 35 वर्षीय युवक के तौर पर हुई है, वह गुरूवार की रात पटना से वापस लौटा है। उसकी जांच निजी लैब के द्वारा की गई थी।

रांची के निजी लैब के द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में जिन चार मरीजों का जिक्र है उनमें रोमी निवासी 60 वर्षीय अधेड़ शामिल है। वह विगत दिनों आरोग्यम से अपना इलाज कराने के बाद एचएमसीएच से रांची रिम्स रेफर किए गया था। वर्तमान में वह रिम्स के कोविड 19 वार्ड में भर्ती है। जबकि दूसरा मरीज कनहरी रोड स्थित मरियम टोली निवासी 13 वर्षीय बालक है।

वर्तमान में यह एचएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती था, जहां से उसे कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया । जबकि अन्य संक्रमित मरीजों में इचाक के पुरनाडीह निवासी 18 वर्षीया युवती एंव मेदांता में इलाजरत बरही निवासी 29 वर्षीया महिला है। संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर सभी संक्रमित मरीजों को कोविड 19 वार्ड में भर्ती करने की कवायद में जुट गया था।

chat bot
आपका साथी