Hazaribagh Coronavirus News Update: हजारीबाग DC की एक साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव, आज 39 नए मामले

Hazaribagh Corona Update झारखंड में सोमवार को 181 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। आज रांची में 40 हजारीबाग में 39 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 05:17 AM (IST)
Hazaribagh Coronavirus News Update: हजारीबाग DC की एक साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव, आज 39 नए मामले
Hazaribagh Coronavirus News Update: हजारीबाग DC की एक साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव, आज 39 नए मामले

रांची, जेएनएन। Coronavirus in Hazaribagh Update झारखंड में सोमवार को 181 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। आज रांची में 40, हजारीबाग में 39 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। आज देवघर में 20, पाकुड़ में 20, रामगढ़ में 20, कोडरमा में छह,  गढ़वा और धनबाद में पांच-पांच, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम तथा गिरिडीह में चार-चार,साहिबगंज, सिमडेगा, पलामू, गोड्डा तथा चतरा में दो-दो, बोकारो, खूंटी,जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक नए संक्रमित की पहचान हुई। आज के ताजा मामलों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4005 पर पहुंच गया है।

इधर हजारीबाग में डीसी डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह की 1 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव मिली है। 1 दिन पहले उनके चचेरे भाई कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद ही उपायुक्त आवास के 40 लोगों का सैंपल लिया गया था.।इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें उपायुक्त की बेटी भी शामिल है।

उपायुक्त की 1 वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित, 13 कर्मी भी पॉजिटिव

 हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की 1 वर्षीय बेटी भी कोरोना मिली है। उपायुक्त डॉ सिंह ने स्वयं इस बात की पुष्टि कर बताया है कि उनकी बेटी समेत आवास व गोपनीय से जुड़े कुल 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 1 दिन पहले उनका 24 वर्षीय चचेरा भाई कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद उपायुक्त के परिवार समेत आवास व कार्यालय से जुड़े 40 लोगों का सैंपल लिया गया था। सोमवार की शाम आई रिपोर्ट में उनकी बेटी समेत 14 लोग संक्रमित मिले हैं। बताया जाता है कि बेटी का इलाज आवास पर ही होगा। वह अपनी मां के साथ रहेंगी।

chat bot
आपका साथी