Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में फिर मिले 03 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 114; जानें ताजा हाल

झारखंड में अबतक 90 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 34 सिमडेगा 21 मामले रामगढ़ से सामने आए हैं। हजारीबाग में आज फिर 03 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 04:29 AM (IST)
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में फिर मिले 03 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 114; जानें ताजा हाल
Hazaribagh Corona Update: हजारीबाग में फिर मिले 03 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 114; जानें ताजा हाल

हजारीबाग, जासं। झारखंड में अबतक 90 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 34 कोरोना संक्रमित सिमडेगा में, 21 मामले रामगढ़ से सामने आए हैं। हजारीबाग में आज फिर 03 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। हजारीबाग जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने की हर कोशिश के बाद भी अब तक अपेक्षित सफलता नहीं मिलती दिख रही है। आए दिन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि जांच रिपोर्ट से की जा रही है। इस क्रम में शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में तीन नए संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में एक साथ 26 मामले आए थे। नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या 55 पहुंच गई है।

नए मरीजों में एक  कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा गांव निवासी 51 वर्षीय अधेड़ है। वह 22 मई को तमिलनाडू से वापस हजारीबाग लौटा था।  वहीं दूसरा संक्रमित मरीज भी तमिलनाडू से ही 22 मई को वापस लौटा था। वह चुरचू प्रखंड के आंगों का निवासी 47 वर्षीय अधेड़ है।  जबकि तीसरा संक्रमित मरीज भी मुंबई से लौटने वाला चुरचू प्रखंड के हरहद गांव का निवासी 46 वर्षीय अधेड़ है।

इन तीनों ही संक्रमित मरीजों का स्वैब लेकर 23 मई को एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर भेजा गया था। जहां से जांच रिपोर्ट करीब 14 दिनों के बाद आई है। हालांकि इस बीच इस बात की संभावना जताई जताई जा रही है, इतने समय तक क्वारंटाइन में रहने के कारण इन मरीजों का संक्रमण दूर हो चुका होगा। ऐसे में जल्द ही उनका सैंपल जांच कर निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।

हालांकि वर्तमान में संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर संक्रमित मरीज को एचएमसीएच कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई । साथ ही संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट ट्रेसिंग एवं ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा था।

chat bot
आपका साथी