Junior National Women's Hockey: हरियाणा की छोरियों ने की गोल की बारिश, असम को 23-0 से किया पराजित

Junior National Womens Hockey हरियाणा की टीम 23-0 से असम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। मंजू ने 45वें पिंकी ने 57वें एवं मनिता ने 60वें मिनट में गोल किया। हरियाणा की टीम ने असम को आखिरी तक कोई मौका नहीं दिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 03:09 PM (IST)
Junior National Women's Hockey: हरियाणा की छोरियों ने की गोल की बारिश, असम को 23-0 से किया पराजित
Junior National Women's Hockey हरियाणा की टीम 23-0 से असम को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

सिमडेगा, जासं। जूनियर नेशनल महिला हाकी चैंपियनशिप के 5वें दिन भी हरियाणा की छोरियों ने एस्ट्रोटर्फ सिमडेगा में गोलों की बारिश कर दी। हरियाणा ने अपने प्रतिद्वंद्वी असम की टीम को 23-0 के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। हरियाणा की बेटी प्रीति ने आठ गोल एवं सीमा ने डबल हैट्रिक लगाकर विपक्षी टीम को सकते में डाल दिया। प्रीति ने चौथे, आठवें, 29वें, 25वें, 41वें, 32वें, 50वें एवं 58वें मिनट में गोल दागा। सीमा ने 15वें, 17वें, 38वें, 46वें, 50वें, 54वें मिनट में गोल किया। इसके साथ ही एक अन्य खिलाड़ी प्रीति ने 28वें एवं 53वें मिनट में गोल किया।

नीलम ने 22वें एवं 47वें तथा मोनू ने 18वें एवं 43वें मिनट में गोल किया। वहीं मंजू ने 45वें, पिंकी ने 57वें एवं मनिता ने 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 23 पर पहुंचा दिया। इसे हासिल करना विपक्षी टीम असम के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो गया। हरियाणा की टीम ने असम को आखिरी तक कोई मौका नहीं दिया और उसे शून्य के स्काेर पर ही रोके रखा। इस तरह मजबूत मानी जा रही हरियाणा की टीम 23-0 से असम को हराकर क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंच गई है। जीत मिलते ही टीम की खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

chat bot
आपका साथी