लोकायुक्त कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, सुनवाई 30 तक बंद

रांची के बूटी रोड करमटोली स्थित लोकायुक्त कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय के आदेश पर लोकायुक्त कार्यालय में 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:14 PM (IST)
लोकायुक्त कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, सुनवाई 30 तक बंद
कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए लोकायुक्त कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी, सुनवाई 30 तक बंद। जागरण

रांची, राज्य ब्यूरो । रांची के बूटी रोड करमटोली स्थित लोकायुक्त कार्यालय के आधा दर्जन कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अब भी कई ऐसे कर्मी-पदाधिकारी हैं, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण दिख रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय के आदेश पर लोकायुक्त कार्यालय में 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। लोकायुक्त कार्यालय के अन्य कर्मियों को भी यह निर्देशित किया गया है कि शिकायतकर्ता, आरोपित या अन्य व्यक्ति कार्यालय आते हैं तो उनसे एक निश्चित दूरी बनाए रखें और सरकार से जारी दिशा-निर्देश का पालन करें।

chat bot
आपका साथी