गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चौथे दिन भी निकाली गई प्रभातफेरी

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने भक्ति भाव से गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया............. एवं भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ.......... तथा वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा... ... ....... जैसे अनेक शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:11 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चौथे दिन भी निकाली गई प्रभातफेरी
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा चौथे दिन भी निकाली गई प्रभातफेरी। जागरण

रांची, जासं । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 354वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगातार चौथे दिन भी प्रभातफेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकाली गई। फेरी सुबह 6:30 बजे कटारिया, अशोक सरदाना, चुनी लाल पपनेजा,गोपाल दास सरदाना,नानक चन्द्र अरोड़ा,बृज मोहन तलेजा,राजेन्द्र मक्कड़, भाजपा नेता स्व गामा सिंह, स्व पुरन सिंह गिरधर, सरदार हरि सिंह मुंजाल की गलियों से होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर 7.30 बजे विसर्जित हो गई।

सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने भक्ति भाव से "गोबिन्द मिलन की ऐहो तेरी बरिया............." एवं "भजो गोबिन्द भूल मत जाओ मानस जनम का एही नाओ.........."  तथा "वह परगटयो पुरख भगवंत रूप गुर गोविंद सूरा... ... ......." जैसे अनेक शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की रस्म अदा की।       

श्रद्धालुओं ने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर तथा फेरी मे शामिल गुरुरुप साध संगत का गर्मजोशी से स्वागत किया। फेरी मे अर्जुन दास मिढा,जीवन मिढा,मोहन काठपाल,हरगोविंद सिंह,अशोक गेरा,नंदकिशोर अरोड़ा,प्रकाश गिरधर,रमेश पपनेजा,सुंदर दास मिढा,इंदर मिढा,पाली मुजाँल,गुलशन मिढ़ा,हरीश तेहरी,अमर मदान,रौनक ग्रोवर,जगदीश मुजाँल,किशन गिरधर,कमल मुजाँल,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,पवनजीत खत्री,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,महेंद्र अरोड़ा,जीतू काठपाल,गौरव मिढ़ा,रमेश तेहरी,भगवान दास मुँजाल,अश्विनी सुखीजा,कमल अरोड़ा,प्रताप तलेजा,उमेश मुंजाल,सूरज झंडई,सुरजीत मुंजाल,हरविंदर सिंह,छोटु सिंह,वंश डावरा,मोहित झंडई,अमन डाबरा,बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,गीता कटारिया,उषा झंडई,शीतल मुजाँल,गुड़िया मिढ़ा,सुषमा गिरधर,बबीता पपनेजा,नीता मिढा,इँदु पपनेजा,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,रूपा मिढ़ा,दुर्गी मिढा,शांति सरदाना,खुशबू मिढा,रानी तलेजा,बंसी मल्होत्रा,मनौरी काठपाल,सावित्री दुआ,अमर मुंजाल,डॉली गिरधर,सपना काठपाल,श्वेता मुंजाल,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,अमर बजाज,गूंज काठपाल समेत सैकड़ों शामिल थे।

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए सत्संग सभा द्वारा इस बार सभी गलियों में हर वर्ष संगत द्वारा किए जाने वाले चाय नाश्ता के लंगर पर रोक लगा दी गई है। फेरी के विसर्जित होने के बाद रोजाना सुबह के दीवान के भोग के समय सुबह 9 बजे गुरुद्वारा साहिब में ही चाय नाश्ते के लंगर की सेवा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी