नामकुम में महारूद्र यज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा

शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वावधान में मरासिली पहाड़ पर होने वाले अष्टम महारूद यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:00 AM (IST)
नामकुम में महारूद्र यज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा
नामकुम में महारूद्र यज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा

नामकुम : शिवलोक धाम मरासिली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वावधान में मरासिली पहाड़ पर होने वाले अष्टम महारूद्र यज्ञ एवं एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं स्वर्णरेखा नदी पहुंची, जहा कलश में नदी का पवित्र जल भरा। भोलेनाथ की जयघोष लगाते हुए महिलाएं 10 किलोमीटर पैदल चल मरासिली पहाड़ यज्ञ स्थल पहुंचीं। यहां मुख्य आचार्य अमित जी ने काशी विश्वनाथ से आए अन्य आचायरें के संग वेदी पूजन एवं यज्ञ मंडप प्रवेश कराया। कलश यात्रा में छऊ नृत्य एवं तासा पार्टी ने सभी का मनोरंजन कराया। आचायरें ने बेदी पूजन कर देवताओं का आह्वान किया एवं अग्नि उत्पन्न कराया। ट्रस्ट की ओर से सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की। ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने बताया कि सात से नौ मार्च तक वेदी पूजन एवं यज्ञ चलता रहेगा। दस मार्च को यज्ञ की पूर्ण आहुति एवं 11 मार्च को पंचमुखी हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा। कलश यात्रा में सासद संजय सेठ, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, जिप सदस्य फूलकुमारी देवी, आरती कुजूर, सुरेश बैठा, सासद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, अनिल वर्मा, छोटू सिंह, जितेंद्र सिंह, काशी महतो, ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय, सचिव अशोक राय, कोषाध्यक्ष रुद्रेश्वर राय, मधु राय, मनोज राय, आशुतोष राय, दिनेश सिंह, मोहन शर्मा, सूरत राय, कैलाश महतो, रामाशकर सिंह, बिजेंद्र राय, मनोज सिंह, पंचु तिर्की, गोरखनाथ सिंह, दिलीप मुंडा, लेश बैठा, रविंद्र खंडित, नीलकंठ राय आदि शामिल हुए।

-----

नामकुम लैंपस प्रबंधक को किया गया सम्मानित

नामकुम : नामकुम लैंपस प्रबंधक नीरज कुमार को राची जिले में सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

-------

बड़ाईक बने हिंदू राष्ट्रीय शक्ति के जिला अध्यक्ष

नामकुम : पिंडारकोम निवासी कमलेश बड़ाईक उर्फ मुन्ना बड़ाईक को हिंदू राष्ट्र शक्ति का ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राघव तिवारी, प्रताप यादव, रिंकू सिंह, मुन्ना पाडेय, सरवन सिंह, कुलदीप सिंह, विकास जायसवाल, जातू टोप्पो, प्रकाश, बधना उरांव तिर्की, बसंत ठाकुर, संजीत बड़ाईक, संजय कुजुर और बच्चन बड़ाईक ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी