रांची जेल के भीतर भेजे जाने वाले सामानों की लगेज स्कैनर से होगी जांच

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार कि सुरक्षा को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी किया है। जिसमें जेल के बाहरी सुरक्षा और जेल के भीतर भेजे जाने वाले सामानों से संबंधित निर्देश दिया गया है। एसएसपी के आदेश में कहा गया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:42 AM (IST)
रांची जेल के भीतर भेजे जाने वाले सामानों की लगेज स्कैनर से होगी जांच
रांची जेल के भीतर भेजे जाने वाले सामानों की लगेज स्कैनर से होगी जांच। जागरण

रांची, जासं । रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार कि सुरक्षा को लेकर  एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने आदेश जारी किया है। जिसमें जेल के बाहरी सुरक्षा और जेल के भीतर भेजे जाने वाले सामानों से संबंधित निर्देश दिया गया है। एसएसपी के आदेश में कहा गया है कि जेल में कैदियों को उनके मुलाकातों द्वारा आपत्तिजनक सामान पहुंचाने का संभावित तरीका सील या पैक सामानों, जैसे साबुन, डब्बे वाला सामान, चप्पल, मोटी किताबें आदि हो सकती है। इसलिए सामानों की जांच के लिए लगेज स्कैनर लगाए जाने की आवश्यकता है।

साथ ही जेल के भीतर पहुंचाने वाले सप्लायरों की भी जांच समय-समय पर की जाए। इसके अलावा होटवार जेल के मुख्य द्वार से लेकर बाबा चौक होटवार तक का रास्ता सुनसान रहने की बात कही गई है। इस सुनसान रास्ते में कैदियों द्वारा गलत फायदा उठाया जा सकता है। इसलिए कैदियों को लाने और ले जाने में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इससे संबंधित आदेश सदर डीएसपी और खेलगांव थाना प्रभारी को दिया गया है।

कोर्ट परिसर में पार्किंग दुरुस्त करने का निर्देश

इधर, एसएसपी ने सिविल कोर्ट परिसर की पार्किंग भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि सिविल कोर्ट परिसर में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है। इसके बावजूद पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के बजाए लोग अलग-अलग जगहों पर खड़ी करते हैं। इससे वकीलों और वहां पहुंचे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए एसएसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी और कोतवाली डीएसपी को निर्देश दिया है कि सिविल कोर्ट में प्रवेश करने वालों को पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करवाएं।

chat bot
आपका साथी