खुशखबरी: शिक्षकों-कर्मियों के वेतन के लिए 280 करोड़, छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा स्‍वास्‍थ्य विभाग

Jharkhand News झारखंड सरकार ने शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए 280.28 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के मुताबिक अब अवकाश में भी स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:51 PM (IST)
खुशखबरी: शिक्षकों-कर्मियों के वेतन के लिए 280 करोड़, छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा स्‍वास्‍थ्य विभाग
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए 280.28 करोड़ की मंजूरी दे दी है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News झारखंड सरकार ने शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए 280.28 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के मुताबिक अब अवकाश में भी स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन के लिए 224.48 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। यह सहायता अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है। साथ ही सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत पदों का अवधि विस्तार देते हुए उनके वेतन मद में 55.80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि राज्य में वर्तमान में उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों के विरुद्ध 689 शिक्षक कार्यरत हैं।

शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए 280.28 करोड़ की मंजूरी

अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों व उर्दू शिक्षकों को मिलेगा वेतन राज्य ब्यूरो, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन के लिए 224.48 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। यह सहायता अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है। साथ ही सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत पदों का अवधि विस्तार देते हुए उनके वेतन मद में 55.80 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि राज्य में वर्तमान में उर्दू शिक्षकों के 4401 पदों के विरुद्ध 689 शिक्षक कार्यरत हैं। 

chat bot
आपका साथी