Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, रांची से तीन नई ट्रेनों का हाेगा परिचालन

Indian Railways Updates रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची से हटिया-एर्नाकुलम-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दी है। रांची-सासाराम-रांची स्‍पेशल ट्रेन 08635 सप्‍ताह में छह दिन शनिवार छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन 23 जून से रांची से शाम 5 बजे प्रस्‍थान करेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:44 PM (IST)
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, रांची से तीन नई ट्रेनों का हाेगा परिचालन
Indian Railways Updates रांची-सासाराम-रांची स्‍पेशल ट्रेन 08635 सप्‍ताह में छह दिन शनिवार छोड़कर चलेगी।

रांची, जासं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हटिया-एर्नाकुलम-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सहित तीन नई ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच लोग बड़े शहरों में काम के लिए वापस लाैट रहे हैं। इससे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। रांची-आरा-रांची साप्‍ताह‍िक स्‍पेशल ट्रेन 08640 26 जून से प्रत्‍येक शनिवार चलेगी। इसके अलावा वापसी में यह ट्रेन 08639 27 जून से प्रत्‍येक रविवार आरा से चलेगी। इधर, रांची-सासाराम-रांची स्‍पेशल ट्रेन 08635 सप्‍ताह में छह दिन शनिवार छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन 23 जून से रांची से शाम 5 बजे प्रस्‍थान करेगी। वापसी में यह ट्रेन 08636 24 जून से सप्‍ताह में छह दिन रविवार छोड़कर चलेगी।

ट्रेन संख्या 02409 हटिया-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जून से प्रत्येक सोमवार को हटिया से चलेगी। ट्रेन का हटिया से प्रस्थान 18:25 बजे, राउरकेला आगमन 21:00 बजे प्रस्थान 21:05 बजे, संबलपुर आगमन 23:25 बजे प्रस्थान 23:35 बजे, रायगड़ा आगमन 05:20 बजे प्रस्थान 05:25 बजे, विशाखापट्टनम आगमन 08:35 बजे प्रस्थान 08:55 बजे, विजयवाड़ा आगमन 14:35 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, काटपाडी आगमन 22:07 बजे प्रस्थान 22:12 बजे एवं एर्नाकुलम आगमन बुधवार 09:45 बजे होगा।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 02410 एर्नाकुलम-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को एर्नाकुलम से चलेगी। ट्रेन का एर्नाकुलम से प्रस्थान 23:25 बजे, काटपाडी आगमन 09:13 बजे प्रस्थान 09:15 बजे, विजयवाड़ा आगमन 17:05 बजे प्रस्थान 17:15 बजे, विशाखापट्टनम आगमन 23:35 बजे प्रस्थान 23:55 बजे, रायगड़ा का आगमन 02:50 बजे प्रस्थान 02:55 बजे, संबलपुर आगमन 08:20 बजे प्रस्थान 08:30 बजे, राउरकेला आगमन 11:35 बजे प्रस्थान 11:43 बजे एवं हटिया आगमन शनिवार 14:35 बजे होगा। इन ट्रेनों में जनरेटर कार के दो कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 10 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के तीन कोच और वातानुकूलित रसोई यान का एक कोच रहेगा। इस तरह इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी