Good News: स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी... दीवाली से पहले सरकार ने दिए 94 करोड़; सहिया की भी बल्‍ले-बल्‍ले

Good News दीवाली से पहले स्‍वास्‍थ्यकर्मियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने उनके मानदेय के लिए 94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों के लिए ये पैसे जारी कर दिए गए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:35 AM (IST)
Good News: स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी... दीवाली से पहले सरकार ने दिए 94 करोड़; सहिया की भी बल्‍ले-बल्‍ले
Good News: दीवाली से पहले स्‍वास्‍थ्यकर्मियों को सरकार से बड़ी खुशखबरी मिली है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Good News स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत कार्यरत अनुबंध कर्मियों के मानदेय के लिए 94 करोड़ रुपये की राशि पर स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे राज्य से लेकर जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यरत अनुबंध कर्मियों के मानदेय का भुगतान हो सकेगा। इसमें सहिया को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। प्रभारी अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सभी अनुबंध कर्मियों का समय पर मानदेय उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

रांची देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले को पांच-पांच करोड़ रुपये, बोकारो, चतरा, गढ़वा, धनबाद, दुमका, गुमला, साहिबगंज तथा सरायकेला खरसावां को चार-चार करोड़ रुपये और जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़ व सिमडेगा तीन-तीन करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

हाई एवं प्लस टू स्कूलों की मरम्मत व रखरखाव पर खर्च होंगे 37.5 करोड़

राज्य के सरकारी हाई स्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों की मरम्मत एवं रखरखाव पर 37.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने इसके लिए कुल 37.5 करोड़ रुपये झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को जारी कर दिए। इस राशि से परिषद द्वारा स्कूलों की मरम्मति, रखरखाव एवं नए कक्ष के निर्माण कार्य किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुसार, निदेशालय द्वारा शीघ्र ही 10-10 लाख रुपये विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किए जाएंगे। यह राशि भी स्कूलों के विकास पर खर्च होगी।

सीजीएसटी आयुक्त कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह शुरू

सीजीएसटी (अपील) आयुक्त, रांची के कार्यालय में मंगलवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम शुरू हो गया। इस क्रम में संयुक्त आयुक्त मोहन सिंह दोराई ने कार्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ पाठ कराया। इस मौके पर सीजीएसटी की उप आयुक्त सृष्टि प्रसाद, अधीक्षक बीरेंद्र, सतीश, जेपी दाश आदि उपस्थित थे। बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश पर सभी कार्यालयों में यह जागरुकता सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमोें के जरिए मनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी