धनतेरस : सोने-चांदी की चमक से बाजार गुलजार, प्री बुकिंग के लिए आकर्षक ऑफर

धनतेरस को लेकर रांची के छोटी बड़ी सभी शॉप में आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। 7000 हजार रुपये से सोने गहनों की रेंज शुरू हो रही है। मेकिंग चार्ज में छूट भी उपलब्‍ध है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 03:21 PM (IST)
धनतेरस : सोने-चांदी की चमक से बाजार गुलजार, प्री बुकिंग के लिए आकर्षक ऑफर
धनतेरस : सोने-चांदी की चमक से बाजार गुलजार, प्री बुकिंग के लिए आकर्षक ऑफर

रांची, जासं। धनतेरस को लेकर राजधानी के आभूषण बाजार में रौनक छाई हुई है। सोने की डिमांड काफी तेज है, तो हीरा और चांदी का क्रेज भी कम नहीं है। छोटा बड़ा हर व्यवसायी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रहा है। शहर वासी भी इस त्यौहारी मौसम का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहना चाहते, धनतरेस के लिए प्री बुकिंग अभी से तेज हो गई है।

लाइट वेट आभूषणों की है जबरदस्त मांग : इस बार मंहगाई और फैशन दोनों का असर नजर आ रहा है, यही कारण है कि पिछली बार की अपेक्षा लाइट वेट वाले गहनों की मांग अधिक है।  तनिष्क ज्वेलर के स्वरूप कुंडु ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आभूषण बाजार में लाइट वेट आभूषणों की जबरदस्त डिमांड है।

हालांकि हैवी वेट ज्वैलरी की भी काफी डिमांड है। लेकिन आधुनिक महिलाएं अधिकतर लाइट वेट ज्वैलरी की मांग कर रही हैं। इन आभूषणों में मीना, कुंदन, नग, स्टोन, डायमंड आदि से वर्क किए गए हैं। इन सबके साथ पोलकी, एंटीक, कुंदन और जड़ाऊ के आभूषण भी बाजार में उपलब्ध हैं। धनतेरस को देखते हुए बाजार में इन आभूषणों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

मेकिंग चार्ज पर मिल रही है छूट : धनतेरस व दीपावली के अवसर पर शहर के लगभग सभी बड़े ज्वेलरी दुकानों में मेंकिंग चार्ज पर 10 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। तनिष्क ज्वेलर के स्वरूप कुंडु ने बताया कि तनिष्क में इस मौके पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

सोने के सिक्कों की भी रहती है मांग : एक तरफ जहां धनतेरस को लेकर बाजार में आभूषणों की मांग बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर सोने के सिक्कों की भी खूब मांग है, इनकी प्री बुकिंग जोरों पर है। इनमें एक से लेकर बीस ग्राम तक के सोने की सिक्कों की बुकिंग बड़े पैमाने पर हो रही है।

पारंपरिक आभूषण भी महिलाओं की पंसद : महिलाएं लाइट वेट ज्वेलरी बहुत पंसद कर रही हैं। लेटेस्ट लुक के लिए ये आभूषण उपयुक्त हैं। साथ ही पारंपरिक आभूषण भी महिलाओं की पंसद बने हुए हैं। -निहाल तुलसीयान, मैनेजर तुलसीयान ज्वैलर्स

chat bot
आपका साथी