महामारी में बेरोजगार हुए कामगारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह भुगतान की मांग

राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:02 AM (IST)
महामारी में बेरोजगार हुए कामगारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह भुगतान की मांग
महामारी में बेरोजगार हुए कामगारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह भुगतान की मांग

जागरण संवाददाता, रांची : राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दि8वस के दस वर्ष पूरे होने पर झारखंड समेत पूरे देश में गत 16 जून 2021 से 23 जून 2021 तक घरेलू कामगार सप्ताह के रूप में मनाया। सन 2011 के 16 जून को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सम्मेलन में 186 देशों के सरकार के प्रतिनिधि सहित श्रमिकों के प्रतिनिधि और नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों ने पूरे विश्व भर के घरेलू कामगारों को एक सम्मानित कामगार का दर्जा देते हुए उनके अधिकारों और हितों की रक्षा को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। घरेलू कामगार सप्ताह में रांची, बोकारो और पूर्वी सिहंभूम से निर्वाचित संसद सदस्य को मांग पत्र सौंपा गया। प्रधानमंत्री को डाक के जरिए पत्र भेजा गया। तीनों जिलों में घरेलू कामगारों ने सड़क किनारे एक मौन विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोरोना महामारी में बेरोजगार होने वाले कामगारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह सरकारी सहायता का मांग की।

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनी

प्रख्यात शिक्षाविद व चितक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए योगदान की चर्चा की गई। कुलपति डा. सत्यनारायण मुंडा ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वह प्रखर राजनीतिज्ञ थे। कम उम्र में ही राजनीतिक के शीर्ष पर पहुंच गए। कुलसचिव डा. अजय चौधरी ने उन्हें एक ओजस्वी वक्ता एवं राजनीतिज्ञ के रूप में स्मरण किया। कार्यक्रम में डा. पंकज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डा. नमिता सिंह, प्रॉक्टर डा. दिनेश तिर्की, डा. अशोक महतो, डा. विनोद कुमार, डा. अयूब, नलिन महतो, प्रो. रामदास आदि अनेक शिक्षक, छात्र संघ प्रतिनिधि और कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी