Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में कोरोना से 90 वर्ष की महिला की मौत, 55 नए पॉजिटिव केस मिले

Garhwa Coronavirus Update 90 वर्षीया दाखो कुंवर की रविवार की रात में मौत हो गई है। गढ़वा जिले में अब तक 2067 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 9 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 1867 कोविड मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 01:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 01:47 PM (IST)
Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में कोरोना से 90 वर्ष की महिला की मौत, 55 नए पॉजिटिव केस मिले
कोराेना से मौत के बाद शव को ले जाते पीपीई किट पहने स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

गढ़वा, जासं। गढ़वा सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत शहर के मंगल भवन के समीप की 90 वर्षीया दाखो कुंवर की रविवार की रात में मौत हो गई। उसे 21 सितंबर को संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 10 हो गई है। इधर, रविवार को जिले में 55 संक्रमितों की पहचान हुई है।

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को 55 नए संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों में 41 की पुष्टि आरटीपीसीआर जांच में हुई है। जबकि 08 संक्रमितों की ट्रूनेट तथा 06 संक्रमितों की रैपिड एंटिजेन किट से जांच में पहचान हुई है। उक्त सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि स्वस्थ हो चुके 47 मरीजों को कोविड अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन में घर भेजा गया। अभी 191 संक्रमितों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बताते चलें कि जिले में अब तक 2067 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें नौ संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 1867 कोविड मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 191 संक्रमितों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को जिले में 879 लोगों की सैंपलिंग हुई। इनमें 214 सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 103 सैंपल का ट्रूनेट तथा 562 सैंपल का रैपिड एंटिजन किट से जांच किया गया।

chat bot
आपका साथी