Garhwa Corona News: गढ़वा में कोरोना वायरस से 24 घंटे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

Garhwa Corona Update Jharkhand Hindi Samachar उक्त सभी का ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार लालमोहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात 12 बजे उसकी मौत हो गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:00 PM (IST)
Garhwa Corona News: गढ़वा में कोरोना वायरस से 24 घंटे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
Garhwa Corona Update, Jharkhand Hindi Samachar सभी का ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज चल रहा था।

गढ़वा, जासं। Garhwa Corona Update, Jharkhand Hindi Samachar कोरोना की दूसरी लहर संक्रमितों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन मौत हो रही है। विगत 24 घंटे में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गढ़वा में एक महिला समेत तीन लोगों मौत हो गई। मृतकों में रमकंडा के लालमोहन 54 वर्ष पिता पचन सिंह, मेराल की अनोरा देवी 49 वर्ष तथा विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव के अरुण कुमार चंद्रवंशी 50 वर्ष शामिल हैं। उक्त सभी का ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार लालमोहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात 12 बजे उसकी मौत हो गई। वहीं कोविड अस्पताल में इलाजरत अनोरा देवी ने सोमवार को अल सुबह दम तोड़ दिया। जबकि अरुण कुमार चंद्रवंशी को पांच मई से कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था। रविवार की रात में उसकी मौत हो गई। इधर, अस्पताल प्रबंधन ने उक्त तीनों शव को काेविड नियम के अनुसार पैकिंग कराकर मृतक के स्वजनों को सौंप दिया।

जिले में 96 नए संक्रमितों की पुष्टि, 34 हुए स्वस्थ

गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 96 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 24 संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच में पहचान हुई। जबकि 27 संक्रमितों की ट्रूनेट तथा 45 संक्रमितों की एंटीजन जांच में पुष्टि हुई। वहीं 34 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1119 हो गई है। जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 5216 हो चुकी है। इनमें 4107 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 762 सैंपल की जांच की गई। इनमें 114 सैंपल की आरटीपीसीआर, 199 ट्रूनेट तथा 453 एंटीजन जांच की गई। अब तक 260665 सैंपल की जांच की गई है। जबकि 3617 सैंपल की जांच रिपोर्ट लंबित है।

chat bot
आपका साथी