Garhwa Corona Positive: भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव, जानें ताजा हाल

Garhwa Jharkhand Coronavirus News Update अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं उनके तीन सहयोगी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सहयोगियों में दो रमना प्रखंड के तथा एक श्रीबंशीधर नगर के है

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:00 AM (IST)
Garhwa Corona Positive: भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव, जानें ताजा हाल
Garhwa Corona Positive: भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव कोरोना पॉजिटिव, जानें ताजा हाल

गढ़वा, जासं। गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं उनके तीन सहयोगी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सहयोगियों में दो रमना प्रखंड के तथा एक श्रीबंशीधर नगर के हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक, उनका निजी सचिव, उनके साथ रहने वाले श्रीबंशीधर नगर प्रखंड निवासी सह भाजपा के एक पूर्व नेता व एक अन्य सहयोगी ने रविवार का सदर अस्पताल में  सैंपल लिया गया था। जिसकी जांच ट्रूनेट पर की गई। जिसमें उक्त चारों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मंत्री मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आए सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर छह दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए। तब से वे खुद रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। दो दिनों बाद कोविड टेस्ट के लिए उनका सैंपल दोबारा लिया जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट सकेंगे। उनके संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए करीब 110 लोगों की रिपोर्ट ली गई थी।

इसमें विभाग के सचिव, अभियंता समेत अन्य कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। रविवार को सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उनके संपर्क में आने वाले कोई भी संक्रमित नहीं है। बताते चले कि मंत्री के संपर्क में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारांटाइन करते हुए जांच के लिए अपना सैंपल भी दिया था। उनकी पत्नी समेत उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।

chat bot
आपका साथी