दूसरे सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका, 20 तक डाटाबेस तैयार करने का निर्देश

शनिवार को देशभर में महा टीका अभियान की शुरूआत हो गई है। पहले दिन झारखंड सहित देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कार्य के अगले सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाना है। इसमें सभी पारा मिलिट्री फोर्स के जवान सम्मिलित हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:20 AM (IST)
दूसरे सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका, 20 तक डाटाबेस तैयार करने का निर्देश
दूसरे सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका। जागरण

रांची, जासं। कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है। वैक्सीनेशन कार्य के अगले सत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाना है। इसमें सभी पारा मिलिट्री फोर्स के जवान सम्मिलित हैं। इससे संबंधित दिशा निर्धारण के लिए अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची लोकेश मिश्रा ने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में बैठक की।

इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने कहा कि दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जाना है, इसे लेकर सभी जवानों एवं पदाधिकारियों का डेटाबेस फॉर फॉर्मेट भरकर उपलब्ध कराएं ताकि जिला प्रशासन द्वारा ससमय वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि डाटाबेस में पैरामिलेट्री फोर्स के अलावा भी एंट्री करनी है। लोकेश मिश्रा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों से 20 जनवरी तक डेटाबेस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि कमियों को ससमय दूर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी