पिठोरिया से व्यवसायी का अपहरण कर ले जा रहे थे चार फर्जी पुलिस पदाधिकारी, धराए

पिठोरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पिठोरिया पुलिस ने चार ेकली पुलिस पदाधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:34 PM (IST)
पिठोरिया से व्यवसायी का अपहरण कर ले जा रहे थे चार फर्जी पुलिस पदाधिकारी, धराए
पिठोरिया से व्यवसायी का अपहरण कर ले जा रहे थे चार फर्जी पुलिस पदाधिकारी, धराए

संसू, कांके : पिठोरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पिठोरिया पुलिस ने चार ेकली पुलिस पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। काके थाने में प्रेस वार्ता कर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार कुच्चु महुआ टोली ओरमाझी निवासी जहागीर खान उर्फ लाडुल पिता मकबूल खान व लाल मोहम्मद पिता रेयासत खान पतरा टोली काके निवासी मो. राजा पिता जेयारत अंसारी व मिल्लत कालोनी काके निवासी वसीम अंसारी पिता स्व. रफीक अंसारी पिठोरिया बाजार स्थित हार्डवेयर व्यवसायी प्रदीप जायसवाल की दुकान पर पहुंचे। चारों नकली पुलिस पदाधिकारी ने अपने को पिठोरिया थाना का पुलिस बताकर प्रदीप से कहा तुम गाजा और अफीम का व्यापार करते हो। इसके बाद चारों अपराधियों ने व्यवसायी से 50 हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर उसे थाना ले जाने के लिए अपनी बोलेरो गाड़ी संख्या जेएच01डीयू-7393 पर जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर राची की ओर लेकर जाने लगे। इसी बीच किसी ने पिठोरिया थाना पुलिस को सूचना दी। पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर ने व्यवसायी का अपहरण कर ले जाते गाड़ी को पिठोरिया चौक के समीप पकड़ा। चारों नकली पुलिस असली पुलिस को देखकर हक्का-बक्का रह गए। नकली पुलिस ने थाना प्रभारी को बताया कि वह ग्रामीण एसपी के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच थाना प्रभारी ने ग्रामीण एसपी को फोन लगाकर बात की तो ग्रामीण एसपी ने इस तरह की किसी कार्रवाई से इंकार किया। तब जाकर सच्चाई सामने आई कि चारों नकली पुलिस हैं। इसके बाद ग्रामीण एसपी के आदेश पर चारों की गिरफ्तारी हुई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की सूचना आला अधिकारियों को लगातार मिल रही थी कि नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा-धमका कर पैसे की अवैध वसूली हो रही है। पर, मामला आज पकड़ में आया कि यह अपराधी लोग अपना गिरोह बनाकर पहले व्यवसायियों को चिह्नित करते हैं। बाद में पुलिस पदाधिकारी बन कर धमकी देकर या अपहरण कर पैसा की वसूली किया करते थे।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस के नाम पर किसी तरह की ठगी का प्रयास किया जाता है, तो इसके लिए तुरंत मुझसे, एसएसपी या नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क कर जानकारी दें।

chat bot
आपका साथी