पीएलएफआइ का पूर्व उग्रवादी हाइवे पर लूटपाट करने के लिए चला रहा था गिरोह, नौ गिरफ्तार

रांची के नामकुम इलाके में पीएलएफआइ का पूर्व एरिया कमांडर अजीम हवारी उर्फ हिमांशु लूटपाट के लिए गिरोह चला रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:06 AM (IST)
पीएलएफआइ का पूर्व उग्रवादी हाइवे पर लूटपाट करने के लिए चला रहा था गिरोह, नौ गिरफ्तार
पीएलएफआइ का पूर्व उग्रवादी हाइवे पर लूटपाट करने के लिए चला रहा था गिरोह, नौ गिरफ्तार

संवाद सूत्र, नामकुम : रांची के नामकुम इलाके में पीएलएफआइ का पूर्व एरिया कमांडर अजीम हवारी उर्फ हिमांशु लूटपाट के लिए गिरोह चला रहा था। पुलिस ने हिमांशु सहित नौ अपराधियों को दबोच लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में खूंटी जिले के जन्नतनगर निवासी राजा खान उर्फ इरफान खान, अजीम हवारी उर्फ हिमांशु, मुरहू थाना क्षेत्र के विकास लोहरा उर्फ भालू, दतिया निवासी सूरज कुमार गंझू, तोरपा हरिजन टोली निवासी जितेद्र कुमार उर्फ पिटू, कदमा खूंटी निवासी मुकूट मंडू, धुर्वा थाना क्षेत्र के निसार अंसारी उर्फ परवेज अंसारी, मनीष कुमार सिंह व डोरंडा निवासी मो. शाहिद का नाम शामिल है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, तीन जिदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बोलोरो (जेएच 01 एएन 2933) व ड्राइवर से छिना गया मोबाइल बरामद किया है। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 19 सितंबर को कांके थाना क्षेत्र से एवं 21 सितंबर को नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर पंजाबी ढाबा के समीप से अपराधियों ने दो महिद्रा पीकअप वैन व चालक का मोबाइल लूट लिया था। इसके बाद एसएसपी ने ग्रामीण एसपी एवं डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने खूंटी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर लूट में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। भागने के दौरान अपराधियों को पकड़ने में डीएसपी नीरज कुमार के छाती एवं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के पैर में गंभीर चोट आई हैं। ग्रामीण एसपी ने टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही। आ‌र्म्स सप्लायर बन गया था अजीम

गिरफ्तार अजीम हवारी पीएलएफआइ का एरिया कमांडर रह चुका है। उस पर खूंटी एवं रांची के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी सहित अन्य मामलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। वह जेल से छूटने के बाद रांची और खूंटी इलाके में आ‌र्म्स सप्लायर भी बन गया था। वर्ष 2019 में रांची पुलिस ने आ‌र्म्स तस्करी मामले में उसे जेल भेजा था। वहीं गिरोह का मास्टर माइंड राजा खान उर्फ इरफान था। छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार, थाना प्रभारी नामकुम प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी कांके विनय कुमार सिंह, नामकुम थाना के पीएसआइ अनिमेष शांतिकारी, पवन कुमार, शेखर कुमार सिंह, क्यूआरटी टीम के अलावा नामकुम एवं कांके थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी