सीएनआइ की ओर से पूर्व बिशप ओके तिर्की ने बिशप बीबी बास्के से की मुलाकात

सीएनआइ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) और ऑटोनोमस छोटानागपुर डायोसिस में सुलह की कोशिश शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:50 PM (IST)
सीएनआइ की ओर से पूर्व बिशप ओके तिर्की ने बिशप बीबी बास्के से की मुलाकात
सीएनआइ की ओर से पूर्व बिशप ओके तिर्की ने बिशप बीबी बास्के से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, रांची : सीएनआइ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) और ऑटोनोमस छोटानागपुर डायोसिस बीच मध्यस्थता आरंभ हो गई है। आपसी मतभेद भुलाने के लिए गुरुवार को सीएनआइ की ओर से दुर्गापुर डायोसिस के पूर्व बिशप ओके तिर्की ने बिशप लॉज पहुंचकर ऑटोनोमस डायोसिस के बिशप बीबी बास्के से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों ने खुशी जाहिर कते हुए बातचीत को सकारात्मक बताया। बिशप ओके तिर्की ने छोटानागपुर डायोसिस के पुरोहितों एवं विश्वासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुरानी बातों को भूल कर मेल-मिलाप के साथ आगे बढ़ें और दोबारा आपसी सौहार्द कायम करें। इधर, छोटानागपुर डायोसिस की ओर से बताया गया कि सीएनआइ के मॉडरेटर ने बातचीत के लिए नौ सदस्यीय कमेटी बनाई है। छोटानागपुर डायोसिस की ओर से तदर्थ कमेटी को अधिकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी