झारखंड में फूड की माइक्रो लेवल पर टेस्टिग की होगी हर संभव सुविधा

झारखंड में लेटेस्ट फूड टेस्टिग लैब लाइसेंस रिन्यूअल में होनेवाली समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:02 AM (IST)
झारखंड में फूड की माइक्रो लेवल पर टेस्टिग की होगी हर संभव सुविधा
झारखंड में फूड की माइक्रो लेवल पर टेस्टिग की होगी हर संभव सुविधा

जासं, रांची: झारखंड में लेटेस्ट फूड टेस्टिग लैब, लाइसेंस रिन्यूअल में होनेवाली समस्याओं सहित इससे जुडे विभिन्न मुद्दों पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक बैठक फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया (एफएसएसएआई) के क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद दहीतुले एवं रांची के फूड सेफ्टी ऑफिसर डा एसएस कुल्लू के साथ चैंबर भवन में संपन्न हुई। राज्य में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फूड टेस्टिग लैब की आवश्यकता पर चैंबर के सुझाव पर क्षेत्रीय निदेशक प्रमोद दहीतुले ने बताया कि झारखंड में माइक्रो लेवल पर टेस्टिग की हरसंभव सुविधा के प्रयास हो रहे हैं। टेस्टिग टीम के लिए फूलटाइम टेक्निकल टीम के चयन की प्रक्रिया पर भी विचार हो रहा है, शीघ्र ही इसकी उपलब्धता की जायेगी। बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि फूड सेफ्टी लाइसेंस की समय-सीमा समाप्ति की एक निश्चित अवधि के भीतर रिन्यूअल का आवेदन नहीं करने पर लाईसेंस नंबर समाप्त हो जाता है। एक्सपायरी के बाद रिन्यूअल का आवेदन करने पर पूर्व का लाईसेंस नंबर बदल जाता है। इससे व्यापारियों के पास स्टॉक में उपलब्ध पैकेजिग मटेरियल के उपयोग में कठिनाईयां होती हैं। बैठक में कहा गया कि व्यवहारिक रूप से देखें तो कतिपय कारणों से रिन्यूअल का आवेदन करने की तिथि में मानवीय भूल हो सकती है, ऐसे में लाईसेंस नंबर बदल जाना उचित नहीं है। क्षेत्रीय निदेशक श्री दहीतुले ने कहा कि इस समस्या को व्यवहारिक बनाने पर विचार किया जा रहा है। विभाग द्वारा शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा कि लाइसेंस एक्सपायरी के बाद लाईसेंस नंबर नहीं बदले और पुन: वही नंबर आवंटित हो।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सर्राफ, अमित शर्मा, अमित किशोर, सदस्य रोहित पोद्दार के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी