Fodder Scam : वित्त सचिव की रिपोर्ट पर लालू प्रसाद ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था आदेश

Fodder Scam चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार(Doranda Treasury) से जुड़े राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav की ओर से सोमवार को सीबीआइ कोर्ट(CBI Court) में बहस शुरू की गई है। इस मामले में कुल 41 प्राथमिकी दर्ज(FIR Registered) की गई है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:54 PM (IST)
Fodder Scam : वित्त सचिव की रिपोर्ट पर लालू प्रसाद ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था आदेश
Fodder Scam : वित्त सचिव की रिपोर्ट पर लालू प्रसाद ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का दिया था आदेश

रांची(राज्य ब्यूरो)। Fodder Scam : चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार(Doranda Treasury) से जुड़े राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav की ओर से सोमवार को सीबीआइ कोर्ट(CBI Court) में बहस शुरू की गई है। उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में तत्कालीन वित्त सचिव बीएस दूबे की रिपोर्ट पर बहस की गई है।

उन्होंने अदालत को बताया कि जब वीएस दुबे ने विभिन्न कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित रिपोर्ट 22 जनवरी 1996 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के यहां भेजी। इसके बाद लालू प्रसाद ने 31 जनवरी 1996 को इस रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया और उक्त रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव को फाइल भेज दिया। लालू प्रसाद इस पूरे मामले पर लगातार नजर रखी थी और जानकारी लेते रहे। फरवरी 1996 में उन्हें बताया गया कि इस मामले में कुल 41 प्राथमिकी दर्ज(FIR Registered) की गई है। हालांकि लालू प्रसाद की ओर से अभी बहस जारी रही।

उनके अधिवक्ता की माने तो एक सप्ताह तक लालू प्रसाद की ओर से बहस की जाएगी। सीबीआइ के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 70 आरोपितों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। अब लालू प्रसाद की ओर से बहस की जा रही है। बता दें कि 139.35 करोड़ रुपये के अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत सहित 112 आरोपित मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी