Jharkhand crime: लातेहार के बरनी जंगल में कोयला लदे ट्रक को फूंका, उग्रवादियों के हाथ होने की आशंका

Jharkhand crime प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत तीन दिवसीय बंद के अंतिम दिन गुरुवार की रात बालूमाथ चतरा मुख्य पथ पर बरनी जंगल में एक कोयला लदा ट्रक बीआर 26 जीए 9588 में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 11:04 PM (IST)
Jharkhand crime: लातेहार के बरनी जंगल में कोयला लदे ट्रक को फूंका, उग्रवादियों के हाथ होने की आशंका
लातेहार के बरनी जंगल में कोयला लदे ट्रक में आग लगा दी गई है।

लातेहार, जासं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत तीन दिवसीय बंद के अंतिम दिन गुरुवार की रात बालूमाथ चतरा मुख्य पथ पर बरनी जंगल में एक कोयला लदा ट्रक बीआर 26 जीए 9588 में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। इससे ट्रक पूरा धू-धू कर जल रहा था। आग लगने की सूचना राहगीरों द्वारा बालूमाथ थाना पुलिस को दी गई। बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दल बल के साथ पैदल घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

इधर तीन दिवसीय माओवादी बंद होने के कारण यह आशंका लगाई जा रही है कि माओवादियों द्वारा आग लगाई गई है। लेकिन एनएच 99 मुख्य सड़क पर जहां ट्रक खड़ा है, राहगीरों ने बताया कि वहां किसी भी तरह का कोई हलचल नहीं था। पुलिस हर पहलू पर नजर रखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इधर ट्रक में आग लगने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो से पूछे जाने पर कहा कि प्रथम दृष्टया ट्रक में आग लगाने की घटना शरारती तत्वों की हो सकती है। फिर भी पुलिस सारी पहलुओं पर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी