रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामले में FIR दर्ज, आज भेजा जाएगा जेल

रांची के थड़पखना के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए युवक के खिलाफ लोअर बाजार थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आज गुरुवार को युवक को जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए युवक का नाम मिथिलेश कुमार मिश्रा है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:02 PM (IST)
रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामले में FIR दर्ज, आज भेजा जाएगा जेल
रेमडेसिविर कालाबाजारी के मामले में FIR दर्ज। जागरण

रांची, जासं । रांची के थड़पखना के पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए युवक के खिलाफ लोअर बाजार थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आज गुरुवार को युवक को जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए युवक का नाम मिथिलेश कुमार मिश्रा है। वह सदर अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केंद्र का कर्मी है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक दोस्त पटना में रहता है।

पटना में ही उसकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थी। इस दौरान मां को लगाने के लिए दो रेमडेसिविर के इंजेक्शन खरीदा था। जब तक इंजेक्शन खरीदा गया तब तक मां की मौत हो चुकी थी। इससे इंजेक्शन बेकार हो गया। इसके बाद उस दोस्त ने इंजेक्शन लाकर मिथिलेश को दे दी। मिथिलेश उस इंजेक्शन को बेचने निकल गया और बेचने की बातचीत कर ही रहा था कि पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस युवक के खिलाफ लोअर बाजार थाने की पुलिस ने अपने स्तर से एफआईआर दर्ज की है।

ड्रग डिपार्टमेंट को दिया गया बैच नंबर, पता लगाया जा रहा कि यह इंजेक्शन झारखंड का तो नहीं

इधर, पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी और इंजेक्शन बरामदगी की सूचना ड्रग कंट्रोल विभाग को दे दी है। ड्रग कंट्रोल विभाग से यह पता लगाने का अनुरोध किया गया है कि बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन कहीं झारखंड का तो नहीं। क्योंकि झारखंड सरकार इस इंजेक्शन को अपने कंट्रोल में अस्पताल में भर्ती मरीजों तक ही पहुंचा रही है। ड्रग कंट्रोल विभाग भी इसकी जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि युवक द्वारा रेमडेसिविर कालाबाजारी की गुप्त सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर उसे दबोच लिया।

chat bot
आपका साथी