Jharkhand Crimeः कोडरमा में बिजली चोरी को ले एक ही गांव के 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

Jharkhand Crimeः कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड में मंगलवार को दिन भर अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक गांव बाध में अधिकतर लोग अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा का उपायोग करते पाए गए। इनके विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:19 PM (IST)
Jharkhand Crimeः कोडरमा में बिजली चोरी को ले एक ही गांव के 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी
अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया।

सतगावां (कोडरमा), जासं । कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड में मंगलवार को दिन भर अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक गांव बाध में अधिकतर लोग अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा का उपायोग करते पाए गए। अभियान के पश्चात विद्युत विभाग के जेई उज्ज्वल तिवारी ने देर शाम सतगावां थाने में विद्युत चोरी को लेकर ग्राम बाध के कुल 15 लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। साथ ही इनके विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया है।

जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है उनमें नावाडीह निवासी संतोष कुमार सिन्हा (पिता राधा प्रसाद) पर 10,000, भुनेश्वर प्रसाद यादव (पिता स्वर्गीय बंसी यादव) पर 4000, चंद्रिका प्रसाद यादव (पिता बंसी यादव) पर 4000, चंदो महतो (पिता चूटर महतो) पर 4000, गणेश दत्त प्रसाद (पिता श्यामजी महतो) पर 4000, बैजनाथ महतो (पिता टिकलाल यादव) पर 4000, अशोक प्रसाद यादव (पिता बद्री महतो) पर 8000, उमेश प्रसाद यादव (पिता लखन प्रसाद यादव) पर 4000, राजेंद्र प्रसाद यादव (पिता बाढ़ो महतो) पर 8000, रामचंद्र महतो (पिता स्वर्गीय तेजो महतो) पर 4000, रामेश्वर महतो (पिता चमारी महतो) पर 4000 ,ऋषिदेव प्रसाद यादव (पिता स्वर्गीय अमृत महतो) पर 4000, सुदामा पांडे (पिता स्वर्गीय काशी पांडे) पर 8000, राहुल कुमार (पिता गोविंद साव) पर 4000, सुजीत कुमार चौधरी(पिता किशोरी चौधरी) पर 10000, का जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव के अधिकतर लोग अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाए गए।

chat bot
आपका साथी