पुलिस को चकमा देकर कैदी भागने मामले में लोअर बाजार थाने में एफआइआर, सस्पेंड होंगे दोषी पुलिसकर्मी

रांची के सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने ले जाए गए चोरी के आरोपित के फरार होने के मामले में एफआइआर दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:16 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:16 AM (IST)
पुलिस को चकमा देकर कैदी भागने मामले में लोअर बाजार थाने में एफआइआर, सस्पेंड होंगे दोषी पुलिसकर्मी
पुलिस को चकमा देकर कैदी भागने मामले में लोअर बाजार थाने में एफआइआर, सस्पेंड होंगे दोषी पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, रांची : रांची के सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने ले जाए गए चोरी के आरोपित के पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में लोअर बाजार थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। एफआइआर नामकुम थाने के दारोगा बुद्दीलाल मुर्मू के बयान पर दर्ज की गई है। डीएसपी हेड क्वार्टर वन को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। कैदी के भागने में जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। जानकारी के अनुसार थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक बुद्दीलाल मुर्मू, जवान नीरज कुमार व अन्य जवान दो कैदियों को लेकर कोरोना जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे। सदर अस्पताल परिसर से इमरान नाम का अपराधी हथकड़ी खुलवाकर फरार हो गया। फरार इमरान पर टाटा से सूमो गाड़ी चोरी, बिजली का तार चोरी सहित कई थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं। 24 नवंबर की देर रात शेख इमरान, शेख इरफान एवं इरशाद आलम लोवाडीह लक्ष्मीनगर में संतोष कुमार महतो के घर चोरी करने घुसे थे। आवाज सुनकर संतोष उठे तो तीनों भागने लगे। भागने के दौरान शेख इमरान एवं शेख इरफान को पुलिस ने पकड़ा था।

------

सामने आई पुलिसकर्मियों की लापरवाही :

अस्पताल से इमरान के फरार होते ही पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना वायरलेस पर प्रसारित की गई। पुलिस की टीम ने उसे खोजना शुरू किया। कोतवाली और लोअर बाजार थाने की टीम के साथ एक दर्जन से अधिक पुलिस वाले लगाए गए। पुलिसकर्मी सदर अस्पताल के आसपास के मोहल्लों और दुकानों में भी तलाश करते नजर आए। वही मामले में नामकुम थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई है मिली जानकारी के अनुसार कोविड जांच के पहले ही इमरान की हथकड़ियां खोल दी गई थी और इसी का फायदा उठाकर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी