अनधिकृत रूप से नेम प्लेट का उपयोग करने पर 15 वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना

राजधानी में शनिवार को अनधिकृत रूप से सूचक बोर्ड (नेम प्लेट) का उपयोग कर रहे वाहनों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:03 AM (IST)
अनधिकृत रूप से नेम प्लेट का उपयोग करने पर 15 वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना
अनधिकृत रूप से नेम प्लेट का उपयोग करने पर 15 वाहन मालिकों से वसूला गया जुर्माना

जासं, रांची: राजधानी में शनिवार को अनधिकृत रूप से सूचक बोर्ड (नेम प्लेट) का उपयोग कर रहे वाहनों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। जांच अभियान के दौरान 15 वाहनों से 35,500 रुपये दंड शुल्क वसूल किया गया। जांच अभियान में दर्जनों वाहनों को अनधिकृत रूप से सूचक बोर्ड का उपयोग कर रहे वाहनों को पकड़ा गया तथा जांच स्थल पर ही सूचक बोर्ड उतरवाया गया एवं मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 179 के तहत दंड शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जीतवाहन उरांव एवं सर्जेंट मेजर रमेश मंडल के द्वारा कचहरी चौक में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन संबंधी अन्य कागजातों जैसे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना बीमा, बिना लाइसेंस इत्यादि 100 वाहनों की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित कार्रवाई समय-समय पर नियमित रूप से की जाएगी। साथ ही सभी से आग्रह किया कि सभी मोटरवाहन चालक/मालिक सरकारी अधिसूचना का अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के निजी/व्यवसायिक वाहनों में कई प्रकार के विशिष्ट सूचक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। विभिन्न रंगों में लिखे रहने से लोग के बीच वाहनों के विशिष्ट होने का संदेह उत्पन्न होता है एवं यातायात परिचालन कुप्रभावित होता है। कई अवसरों पर एंबुलेंस जैसे वरीयता प्राप्त वाहनों को भी आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ता है एवं परिवहन कर रहे रोगियों को परेशानियों होती है तथा कई मामलों में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों में वृद्धि होती है। इसलिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी