शहरवासियों को स्वादिष्ट व स्वास्थ्यव‌र्द्धक स्ट्रीट फूड खिलाएं : सीपी सिंह

रांची स्ट्रीट फूड वेंडर प्रशिक्षण लेकर शहरवासियों को स्वादिष्ट व स्वास्थ्य व‌र्द्धक स्ट्रीट फूड खिलाएं और सड़क किनारे निर्धारित स्थान पर ही अपना व्यवसाय करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 02:17 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
शहरवासियों को स्वादिष्ट व स्वास्थ्यव‌र्द्धक स्ट्रीट फूड खिलाएं : सीपी सिंह
शहरवासियों को स्वादिष्ट व स्वास्थ्यव‌र्द्धक स्ट्रीट फूड खिलाएं : सीपी सिंह

जागरण संवाददाता, रांची : स्ट्रीट फूड वेंडर प्रशिक्षण लेकर शहरवासियों को स्वादिष्ट व स्वास्थ्य व‌र्द्धक स्ट्रीट फूड खिलाएं और सड़क किनारे निर्धारित स्थान पर ही अपना व्यवसाय करें। ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही। वे शनिवार को राज्य योग केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की ओर से किया गया था। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षण देना आवश्यक कदम है। समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कर वे न सिर्फ खाद्य सामग्री व स्टॉल के आसपास स्वच्छता समेत अन्य कारकों पर ध्यान देंगे, बल्कि सड़क किनारे निर्धारित स्थान पर यातायात मानकों व नगर निगम के नियमों का पालन कर अपना व्यवसाय कर सकेंगे। नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने प्रशिक्षण से होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए बताया कि प्रशिक्षुओं को न सिर्फ प्रमाण पत्र मिलेगा, तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान समय देने के लिए उन्हें क्षतिपूर्ति भत्ता की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर रांची नगर निगम द्वारा संचालित मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर व सिपेट के प्रशिक्षणार्थियों के बीच मध्य पोषाक व ट्रेनिंग किट का भी वितरण किया गया। मौके पर प्रशिक्षण एजेंसी श्री श्री रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार, राज्य चुनाव आयुक्त एनएन पाण्डेय, नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय कुमार, स्टेट मिशन मैनेजर कुमार वम, प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी के सदस्य कुमुद कुमार झा, पीएन सिंह, बेबी कुमारी, प्रसन्न डेविड आदि उपस्थित थे। आठ निकायों के 3,156 स्ट्रीट वेंडर्स होंगे प्रशिक्षित

आरपीएल के तहत झारखंड के आठ आठ नगर निकायों में कुल 3,156 स्ट्रीट फूड वेंडर्स प्रशिक्षित किए जाएंगे। शनिवार से सोमवार तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रांची के 50 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को एक पहचान दी जा रही है। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी स्ट्रीट वेंडर्स का ऑनलाइन परीक्षा होगा। सफल स्ट्रीट वेंडर्स को सर्टिफिकेट के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच-पांच सौ रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से रांची शहरी क्षेत्र के कुल 956 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी