सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

उपायुक्त छवि रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST)
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

संसू, बुंडू : उपायुक्त छवि रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा एवं धरातल पर हो रहे कार्य की स्थिति को जानने के लिए शनिवार को बुंडू प्रखंड के कई गावों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ग्रामीणों व किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने बुंडू प्रखंड की तैमारा पंचायत के हुसेरहातू, आनीडीह सहित कई गावों का दौरा किया। उपायुक्त ने हुसेरहातू गाव में किसानों के खेत में जाकर लाह की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान से कहा कि केसीसी के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है। सरकार के द्वारा हर किसान को केसीसी से आच्छादित करने की योजना है, जिसका किसान लाभ उठाएं। इसके अलावा उपायुक्त ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा, सिंचाई और अन्य विकास योजनाओं की धरातल में क्या स्थिति है उसका भी जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं में तेजी लाएं। बुंडू के जामडोली एवं बुरुडीह गाव में लिफ्ट सिंचाई योजना के तहत की जा रही खेती को देखकर उपायुक्त राची सहित अन्य अधिकारी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अन्य किसानों के लिए इसे रोल माडल बताया। उपायुक्त ने एससीए फंड के तहत जहां जरूरत हो किसानों की सिंचाई सुविधा मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल अस्पताल में बनाए जा रहे 40 बेड के आक्सीजन सपोर्टेड प्लांट की प्रगति का भी जायजा लिया। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. विजय प्रसाद को मरीजों के लिए बेहतर इलाज सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बुंडू अनुमंडल परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त विशाल सौरभ, एसडीएम बुंडू अजय कुमार साव, अंचल अधिकारी राजेश, प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडू के अलावा अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी