लगातार बारिश से मुश्किल में किसान, सब्जियों की फसल नष्ट

बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से खेत में लगी सब्जियां बर्बाद हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:30 AM (IST)
लगातार बारिश से मुश्किल में किसान, सब्जियों की फसल नष्ट
लगातार बारिश से मुश्किल में किसान, सब्जियों की फसल नष्ट

संसू, बेड़ो : बेड़ो प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जी की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड के कराजी, खत्री खटंगा, नगड़ी टोली, चरिमा, केशा, जरिया, पाकलमेड़ी, फादिलमर्चा, पुरियो सहित दर्जनों गावों में बड़ी संख्या में किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं। यहां पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से सब्जी की फसल चौपट हो गई है। लगातार हो रही बरसात से जहा प्रखंड मुख्यालय का जनजीवन प्रभावित हो रहा, वहीं प्रखंड की 17 पंचायतों के दर्जनों गावों में सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हुआ। लगातार बारिश से सब्जी लगे खेतों में पानी भर गया,। इससे टमाटर, शिमला मिर्च, तीता मिर्चा, बैगन, भिंडी, करेली, लौकी समेत लतादार हरी सब्जिया गलकर बर्बाद हो गई। टमाटर के पौधे खेत में टूट गए, मिर्च में लगा फूल झड़ गया। किसानों की आशाओं पर पानी फिर गया। अब उन्हें केसीसी लोन की चिंता सता रही है। पुरियो फादिल मर्चा गाव के किसान अर्जुन महतो ने बताया कि ग्रामीण बैंक से 10 लाख का ऋण लेकर 10 एकड़ में सब्जियों की खेती की थी, जो बारिश से पूरी तरह नष्ट हो गई। इनका कहना है कि अब बैंक कर्ज कैसे कर्ज चुकाएंगे और कैसे आजीविका चलाएंगे। कराजी के किसान भोला महतो ने बताया कि एक एकड़ में बैगन की खेती की थी, जो पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। पर, बारिश ने पूरी फसल चौपट कर दी। चरिमा गाव के पंकज कुजुर ने बताया कि उनकी करेली, भिंडी और शिमला मिर्च की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। नगड़ी टोली के किसान पवन महतो का कहना है कि लगातार बारिश की बूंदों से पके टमाटरों में पानी लग गया है। जमीन में पड़े रहने से वे सड़ने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी