Agriculture Bill 2020 Protest: किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना, राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन

Agriculture Bill 2020 Protest इस दौरान कांग्रेस के विधायक मंत्री सांसद व अन्‍य नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर नारे लगाते हुए विरोध जताया। बाद में कांग्रेस के कुछ वरिष्‍ठ नेताओं ने राज्‍यपाल से मिलकर उन्‍हें ज्ञापन सौंपा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 02:38 PM (IST)
Agriculture Bill 2020 Protest: किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना, राज्‍यपाल को सौंपा ज्ञापन
किसान बिल का विरोध करते झारखंड कांग्रेस के नेता।

रांची, जेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। आज सोमवार को झारखंड कांग्रेस ने बिल के विरोध में रांची के मोरहाबादी मैदान में बापू वाटिका के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के विधायक, मंत्री, सांसद व अन्‍य नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर नारे लगाते हुए विरोध जताया। बाद में कांग्रेस के कुछ वरिष्‍ठ नेताओं ने राज्‍यपाल से मिलकर उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सुबोधकांत सहाय, आरपीएन सिंह, आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, राजेश ठाकुर, रामेश्‍वर उरांव, इरफान अंसारी और बंधु तिर्की आदि नेता साथ थे।

बता दें कि नए कृषि बिल के विरोध में देश के कई हिस्‍सों में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी वजह से वर्षों तक भाजपा की सहयोगी और राजग का हिस्‍सा रही अकाली दल ने साथ छोड़ दिया है।

chat bot
आपका साथी