रूपा तिर्की के स्वजनों से मिलने गए विधायक बंधु तिर्की ने दिया था प्रलोभन, सीबीआइ को मिला ऑडियो - वीडियो

साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआइ को एक ऑडियो वीडियो मिला है। 27 मिनट 23 सेकंड का यह वीडियो मांडर के विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और रूपा तिर्की के स्वजनों के बीच बातचीत से संबंधित हैं।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:16 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:16 PM (IST)
रूपा तिर्की के स्वजनों से मिलने गए विधायक बंधु तिर्की ने दिया था प्रलोभन, सीबीआइ को मिला ऑडियो - वीडियो
महिला दारोगा रूपा तिर्की के स्वजनों व विधायक बंधु तिर्की के बीच बातचीत का ऑडियो सीबीआइ को मिला है।

राज्य ब्यूरो, रांची । साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ को एक ऑडियो वीडियो मिला है। 27 मिनट 23 सेकंड का यह वीडियो मांडर के विधायक सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और रूपा तिर्की के स्वजनों के बीच बातचीत से संबंधित हैं। 10 जून को बंधु तिर्की रूपा तिर्की के स्वजन से मिलने गए थे। उन्होंने स्वजन को भरोसा दिलाया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी जांच टीम पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कर रही है।

कहा था कि स्वजन सीबीआइ जांच की अपनी मांग संबंधित जिद को छोड़ दें और सरकार के माध्यम से हो रही न्यायिक जांच पर भरोसा रखें। उन्होंने रूपा के स्वजन को सरकारी नौकरी, मुआवजा और पेट्रोल पंप तक दिलाने का आश्वासन दिया था। ऑडियो वीडियो में यह सारी बातें हैं, जिसका सीबीआई अध्ययन कर रही है। गौरतलब है कि साहिबगंज की महिला दारोगा रूपा तिर्की की तीन मई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उनका शव साहिबगंज स्थित उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकता मिला था।

chat bot
आपका साथी