चार सरकारी व 24 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा, रजिस्ट्रेशन कराकर ले सकते हैं टीका

हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के साथ कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:05 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:05 AM (IST)
चार सरकारी व 24 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा, रजिस्ट्रेशन कराकर ले सकते हैं टीका
चार सरकारी व 24 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा, रजिस्ट्रेशन कराकर ले सकते हैं टीका

जागरण संवाददाता, रांची : हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में 60 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा की शुरुआत एक मार्च से की गई है। 60 वर्ष की आयु वालों के अलावा 45 से 59 आयुवर्ग के लोग भी वैक्सीन की व्यवस्था हैं अगर वे को- मोरबीडीटी से ग्रसित हैं। इनके द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट 1बी में कोमोरबीडीटी से संबंधित वर्णित सूची में उन बीमारियों जिक्र किया गया है जो कोमोरबीडीटी की श्रेणी में आते हैं। सरकारी अस्पतालों की सूची

-सदर अस्पताल, मेन रोड रांची

-रिम्स, बरियातू

-रिसालदार सीएचसी, डोरंडा

-सीसीएल गांधीनगर, कांके प्राइवेट अस्पतालों की सूची

-आलम हॉस्पिटल, बरियातू

-सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, रातू रोड

-देवकमल हॉस्पिटल, रातू रोड

-द्वारिका हॉस्पिटल, महिलोंग

-हरमू हॉस्पिटल, हरमू

-हिल व्यू हॉस्पिटल, बरियातू

-हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल, बरियातू

-हॉस्पिटल मेदान्ता, इरबा

-हॉस्पिटल पल्स, बरियातू

-जगन्नाथ हॉस्पिटल, रेडियम रोड

-कांके जेनरल हॉस्पिटल, कांके

-मां रामप्यारी हॉस्पिटल, बरियातू

-मेडिका डायग्नोस्टिक सेंटर, बरियातू

-मेडिका हॉस्पिटल, बरियातू

-पारस हॉस्पिटल, धुर्वा

-प्रॉमिस हेल्थकेयर, हरमू

-राज हॉस्पिटल, मेन रोड

-रांची यूरोलॉजी, बरियातू

-रिची हॉस्पिटल, इटकी रोड

-सैम्फोर्ड हॉस्पिटल, कोकर

-सेंटिविटा हॉस्पिटल, एचबी रोड

-सेवा सदन, अपर बाजार

-समर हॉस्पिटल, हटिया

-अब्दुर रज्जाक कैंसर हॉस्पिटल, इरबा, ओरमांझी।

श्री शिव बरात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर कमेटी का विस्तार

जासं, रांची: शिवरात्रि के आयोजन को लेकर गुरुवार को श्री शिव बरात आयोजन महासमिति की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से समिति का विस्तार किया गया। सुबोधकांत सहाय, संजय सेठ को मुख्य संरक्षक, विधायक सीपी सिंह, सूरज भान सिंह, विनय सरावगी को वरिष्ठ संरक्षक, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, आदित्य विक्रम जायसवाल, दीपक ओझा, महुआ माजी, मेयर आशा लकड़ा को संरक्षक बनाया गया। वहीं, दीपक लाल, अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक नंदा को मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। बारात प्रभारी संजय सिंह लल्लू को जबकि सह प्रभारी भोलू सिंह, राम सिंह को बनाया गया है। जबकि नवनीत सिंह, उर्मिला चौधरी, सुमित सिंह को संयोजक बनाया गया है और रमन शर्मा, राजन वर्मा को सहसंयोजक बनाया गया। इसके अलावा बादल सिंह, सुभाष सिन्हा, राजीव पांडेय, दिवाकर साव, दिलीप गुप्ता, राज कुमार तलेजा, क्षितिज मिश्रा, शिव किशोर शर्मा को भी कमेटी में जिम्मेदारी दी गई है। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष राजेश साहू ने दी।

chat bot
आपका साथी