झारखंड के युवाओं में उत्‍साह, 18 से 45 आयु वर्ग के 3.52 लाख लाेगों ने लिया कोरोना का टीका

Jharkhand Corona Vaccine Update झारखंड में हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में टीका लगवाया है। 18 से 30 वर्ष के 88002 युवाओं ने पहली डोज का टीका लिया है। 30 से 45 वर्ष आयु वर्ग के भी 264455 लोगों को पहली डोज का टीका लगा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:08 PM (IST)
झारखंड के युवाओं में उत्‍साह, 18 से 45 आयु वर्ग के 3.52 लाख लाेगों ने लिया कोरोना का टीका
Jharkhand Corona Vaccine Update 18 से 30 वर्ष के 88,002 युवाओं ने पहली डोज का टीका लिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Corona Vaccine Update झारखंड में भले ही अभी तक 18 से 44 वर्ष के सामान्य नागरिकों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है, लेकिन टीका लेने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है। वहीं, राज्य में 3.52 लाख युवा टीकाकरण करा चुके हैं। इन सभी युवाओं ने हेल्थ केयर वर्कर्स या फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में टीकाकरण कराया है।

राज्य में हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में 3,52,457 युवाओं ने नौ मई तक पहली डोज का टीका लगवाया है। इनमें 88,002 युवा 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हैं। इसी तरह, 30 से 45 वर्ष आयु वर्ग के भी 2,64,455 लोगों को पहली डोज का टीका लगा है। इनमें निर्धारित समय पर 70 से 75 फीसद युवा दूसरी डोज का भी टीका ले चुके हैं।

इधर, 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 12.12 लाख तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 11.57 लाख लोग टीकाकरण करा चुके हैं। कुल टीकाकरण की बात करें तो राज्य में नौ मई तक 33,03,138 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 27,22,931 लोगों को पहली तथा 5,80,207 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगा है।

फैक्ट फाइल

-14,06,077 पुरुष तथा 13,16,582 महिलाओं ने अभी तक अपना टीकाकरण कराया है।

-29,63,362 लोगों को कोविशील्ड तथा 3,39,776 को कोवैक्सीन का टीका लगा है।

-0.019 फीसद लोगों ने ही टीका लेने के बाद किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या की शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी