जैक इंटर की परीक्षा में कुड़ुख की छात्राओं से लिखवाई कुरमाली की परीक्षा

मारवाड़ी कॉलेज का सेंटर सेंट जॉन्स स्कूल में है। शनिवार को इंटर में कुड़ुख की जगह कुड़माली की परीक्षा ले ली गई। वहीं अंग्रेजी में कई गलतियां थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:13 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:13 AM (IST)
जैक इंटर की परीक्षा में कुड़ुख की छात्राओं से लिखवाई कुरमाली की परीक्षा
जैक इंटर की परीक्षा में कुड़ुख की छात्राओं से लिखवाई कुरमाली की परीक्षा

जागरण संवाददाता, रांची : मारवाड़ी कॉलेज का सेंटर सेंट जॉन्स स्कूल में है। शनिवार को इंटर में कुड़ुख की परीक्षा थी। कॉलेज की चार छात्राओं जिनका विषय कुड़ुख था उनसे कुरमाली की परीक्षा लिखवाया गया। एक छात्रा शाति तिग्गा ने बताया कि वह बार-बार अपने परीक्षक से गुहार लगाती रही कि उसका विषय कुड़ुख है, लेकिन उन्हें कुरमाली का प्रश्न पत्र दे दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि कुछ नहीं आता है तो वह प्रश्न को बार-बार कॉपी में उतार दे। इसके बाद शांति ने उत्तरपुस्तिका में लिख दिया कि उनका विषय कुड़ुख है, लेकिन कुरमाली भाषा की परीक्षा ली गई। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकात वर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है। उचित कार्रवाई होगी। नॉट को हॉट, ड्रीम को ड्रम..इंटर अंग्रेजी के प्रश्न में ऐसी मिल रहीं गलतियां नॉट को हॉट, ड्रीम को ड्रम..ऐसी गलतियां इंटर की परीक्षा में देखने को मिल रही हैं। शनिवार को इंटर के इंग्लिश इलेक्टिव में पैसेज को शुद्ध करने का प्रश्न था। पैसेज के शुरू में जो निर्देश दिए गए थे उसमें नॉट बी एडिटेड की जगह हॉट बी एडिटेड हो गया था। इससे पहले शुक्रवार को अंग्रेजी कोर के प्रश्नपत्र में ड्रीम की जगह ड्रम लिखा हुआ था। ऐसी गलतियों से प्रश्न के अर्थ बदल जाते हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि ऐसी गलतियों से उन्हें परेशानी होती है। इधर, शिक्षकों का कहना है कि प्रश्नपत्र का मोडेरेशन नहीं किया जाता है। इंटर कला में 272 अनुपस्थित रहे : रांची में इंटर कला में 19240 में 18968 उपस्थित और 272 अनुपस्थित रहे। विज्ञान में 1564 में 1553 उपस्थित व 11 अनुपस्थित रहे। इसी तरह वाणिज्य में 664 में 649 उपस्थित व 15 अनुपस्थित रहे। मैट्रिक में राज्यभर में 34384 परीक्षार्थियों में से 34757 उपस्थित रहे। मैट्रिक की उर्दू, बांग्ला व खड़िया तथा इंटर में इलेक्टिव लैंग्वेज व एडिशनल लैंग्वेज की परीक्षा थी। प्लस टू हाई स्कूल डुमरी गिरिडीह से एक छात्र को कदाचार करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी