प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पौधा जरूर लगाए

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में पौधारोपण अभियान 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:00 AM (IST)
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पौधा जरूर लगाए
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पौधा जरूर लगाए

संसू, खलारी : गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में 'पौधारोपण अभियान 2021' के तहत रविवार को सीआइएसएफ यूनिट सीसीएल एनके एवं पिपरवार एरिया में पौधारोपण किया गया। सीआइएसएफ कमाडेंट मागा के नेतृत्व में सीआइएसएफ राजपत्रित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, अन्य बल सदस्यों, संरक्षिका महिला सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगभग 1500 छायादार, फलदार, औषधीय व स्थानीय प्रजाति के पौधे लगाए गए। कमाडेंट मागा ने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए बताया कि आज के परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसका उचित देखभाल करे, ताकि पर्यावरण का संतुलन हमेशा बना रहे। कमाडेंट ने यह भी बताया कि गतवर्ष पौधारोपण अभियान के तहत इस एरिया में सीआइएसएफ के द्वारा 4800 पौधा लगाया गया था। इसी तरह इस बार भी पौधारोपण अभियान 2021 के तहत इस इकाई को 5,000 पौधा लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस कड़ी में अभी तक लगभग 2800 पौधा सीआइएसएफ के द्वारा स्थानीय प्रबंधन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि आदि के सहयोग से लगाया जा चुका है। शेष पौधा लगाने के लिए सीआइएसएफ तत्पर है और समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। पौधारोपण अभियान में प्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, चूरी मध्य पंचायत की मुखिया मानसी देवी, चूरी पश्चिमी पंचायत की मुखिया शान्ति देवी, सीआईएसएफ के सहायक कमाडेंट बीएस डोंगो, सहायक कमाडेंट एमएस तंवर, इंस्पेक्टर डीएस बीस्ट, इंस्पेक्टर एमके चौहान, इंस्पेक्टर देवब्रत उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर प्रभात साहू, इंस्पेक्टर अंशु कुमार, इंस्पेक्टर आनंद शकर, इंस्पेक्टर एके सिंह, इंस्पेक्टर एमके चौधरी, महिला इंस्पेक्टर अनीता कुसम डाग आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी